अमरावती

28 दिनों में विद्युत ग्राहकों ने अदा किये 576 करोड के बकाया बिल

अमरावती सहित अकोला व नागपुर परिमंडल में बकाया वसुली तेज

अमरावती/दि.30 – विद्युत बिलों का बकाया बढ जाने की वजह से महावितरण की आर्थिक स्थिति डावाडोल होने लगी है. ऐसे में विद्युत ग्राहकों से बिल की बकाया राशि वसूल करने हेतु महावितरण द्वारा युध्दस्तर पर वसूली अभियान चलाया जा रहा है और विगत 28 दिनों के दौरान समूचे विदर्भ क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा करीब 576 करोड रूपये के बकाया विद्युत बिलों का भुगतान किया गया. इसके तहत नागपुर परिमंडल में सर्वाधिक 254 करोड, अमरावती परिमंडल में 105 करोड, अकोला परिमंडल में 99 करोड, चंद्रपुर परिमंडल में 70 करोड तथा गोंदिया परिमंडल में 56 करोड रूपयों की वसूली हुई है.
बता दें कि, महावितरण की आर्थिक स्थिति को संभालने हेतु विगत दिनों नागपुर परिक्षेत्र के प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी ने बकाया और वसूली की समीक्षा करते हुए सभी परिमंडलों में बैठकें ली और संबंधित अधिकारियों को वसूली अभियान तेज करने हेतु कहा. जिसके चलते जारी माह के प्रारंभ से महावितरण द्वारा समूचे विदर्भ क्षेत्र में व्यापक स्तर पर वसूली अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही इस अभियान को और अधिक गति प्रदान करने हेतु खुद प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी ने अमरावती व अकोला परिमंडल में बैठक लेने के साथ ही रविवार 27 जून को साप्ताहिक अवकाश रहने के बावजूद नागपुर परिमंडल के लष्करीबाग, तुलसीबाग व नंदनवन उपविभाग में समीक्षा बैठकें ली. इसके साथ ही नागपुर ग्रामीण मंडल अंतर्गत खापरखेडा, मौदा विभाग के मौदा, कामठी व रामटेक तथा वर्धा ग्रामीण मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद साधते हुए उन्हें वसूली अभियान के संदर्भ में आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये. जिसके पश्चात महावितरण के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किये गये सामूहिक प्रयासों के चलते विगत 1 जून से 28 जून के दौरान समूचे विदर्भ क्षेत्र में विद्युत ग्राहकों से 576 करोड रूपये के बकाया बिल वसूल किये गये है. इस अभियान को विद्युत उपभोक्ताओं की ओर से बेहतरीन प्रतिसाद मिल रहा है. किंतु बकाया बिलों की राशि का प्रमाण अब भी काफी अधिक रहने के चलते वसूली अभियान को निरंतर जारी रखने का निर्देश प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी द्वारा दिया गया है. साथ ही उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से भी आवाहन किया कि, वे नियमित तौर पर अपने विद्युत बिलों का भुगतान करे.

Related Articles

Back to top button