अमरावती

त्यौहारों में बिजली की डिमांड 21 हजार मेगावॉट

महानिर्मिति द्बारा 5,112 मेगावॉट उत्पादन

नागपुर -दि.1  गणेशोत्सव के आरंभ होते ही राज्य में बिजली की खपत ने 4 हजार मेगावॉट की छलांग लगा ली. बुधवार दोपहर राज्य ने बिजली की मांग 20 हजार 923 मेगावॉट दर्ज की गई. महानिर्मिति यह सरकारी कंपनी अभी केवल 5,112 मेगावॉट का उत्पादन कर पा रही है. शेष डिमांड निजी कंपनियों और पडौसी प्रांतों से किये जाने की जानकारी खबर में दी गई हैं.
* जुलाई मेंं 17 हजार
गत 12 जुलाई को महाराष्ट्र की बिजली की खपत 17,506 मेगावॉट थी. बारिश का एक बडा दौर होने के बाद पंखें एवं बिजली उपकरणों का उपयोग बढा है, ऐसे ही त्यौहारों के मद्देनजर घरों और मंडलों में लाईटींग की गई है. जिससे बिजली की खपत बढी.
* रतन इंडिया से खरीदी
महानिर्मिति के स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर की जानकारी के अनुसार 31 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 40 मीनट पर प्रदेश में बिजली की खपत 20,923 मेगावॉट हो गई. जिसमें से राज्य में 11 हजार 785 मेगावॉट का उत्पादन हो रहा है. केंद्र के हिस्से से प्रदेश को 9138 मेगावॉट बिजली मिल रही है. प्रदेश में उत्पादित बिजली में सर्वाधिक 5,112 का उत्पादन महानिर्मिति द्बारा हो रहा है. रतन इंडिया, अदानी, जिंदाल, आईडीएल और अन्य निजी कंपनियों से 5463 मेगावॉट बिजली ली जा रही है. महावितरण के अधिकारी के अनुसार आने वाले दिनों में बिजली की खपत और बढने की संभावना हैं.

Related Articles

Back to top button