अमरावतीमहाराष्ट्र

जुडवा शहर में 16 लाख रूपए का बिजली जुर्माना

परतवाडा/ दि. 8– अचलपुर और परताडा जुडवा नगरी में महावितरण ने दिसंबर 2024 में बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत बिजली चोरी के 56 प्रकरण उजागर हुए है. कुल 16 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है.
कार्यकारी अभियंता रवीन्द्र चौधरी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. विद्युत मीटर से छेडछाड, हुक की सहायता से बिजली चोरी और मीटर के पहले सीधे केबल से बिजली आपूर्ति लेने के प्रकरण पर कडी कार्रवाई की गई. अभियान में शामिल अधिकारी और कर्मचारी के अलावा कार्यकारी अभियंता रोहित म्हस्के, अजय चोपडे, सिध्दार्थ नाखले, आदित्य चिखले, अक्षय मुने, कनिष्ठ अभियंता प्रिया काले तथा परतवाडा 1,2 और अचलपुर 1,2 वितरण केन्द्र के सभी कर्मचारी तथा सहायक लेखापाल नाइक, सतीश नागोसे और अन्य उपविभागीय कर्मचारी शामिल हुए थे. चालू और बकाया बिजली बिल समय पर अदा करने का आवाहन कार्यकारी अभियंता चौधरी ने नागरिकों से किया है.

Back to top button