अमरावतीमहाराष्ट्र

मेलघाट के 22 गांव में अब तक नहीं पहुंची बिजली

पूर्व सांसद नवनीत राणा ने की 56 करोड निधि की मांग

अमरावती/दि.13-मेलघाट के धारणी और चिखलदरा तहसील के 22 गांवों में अब तक बिजली आपूर्ति नहीं होने से यह गांव अंधरे में है. बिजली नहीं रहने से यहां के आदिवासी नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है. यातायात के समय अंधेरे के कारण यहां पर हादसे भी हो रहे है. इन गांवों को बिजली आपूर्ति करने के लिए 56 करोड रुपए की निधि मंजूर की जाए, यह मांग पूर्व सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की है.
मुख्यमंत्री फडणवीस जब अमरावती जिले के पालकमंत्री थे, तब तत्कालीन सांसद पद संभाल रही नवनीत राणा ने जिला नियोजन समिति में मेलघाट क्षेत्र के धारणी व चिखलदरा तहसील के 22 गांवों में बिजली नहीं, ऐसे गांवों में बिजली आपूर्ति करने के लिए 56 करोड रुपए मंजूर करें, अमरावती जिले में नया ट्रान्सफॉर्मर लगाने के लिए 64 करोड रुपए मंजूर करें यह मांगे की थी. इस बैठक का पुन: संदर्भ देकर नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है. मेलघाट के कई गांव आज भी बिजली आपूर्ति नहीं पहुंचने से अंधेरे में जीवन जी रहे है. कई गांवों में आने-जाने के लिए सडकें नहीं तथा बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सुविधाओं से यहां के लोगों को वंचित रहना पड रहा है. यहां के शिक्षकों को मुख्यालय में मौजूद रहने की सख्ती की जाए और आश्रमशाला में पेयजल की व्यवस्था, आदिवासी बच्चों को खेलने के लिए सामग्री उपलब्ध कराने की मांग पूर्व सांसद नवनीत राणा ने सीएम फडणवीस से की है.

Back to top button