अमरावतीमुख्य समाचार

नहीं कटेगी स्ट्रीट लाईटों की बिजली

महावितरण का बिल भरने मनपा तैयार

* शहर की सडकें जगमगाती रहेगी

अमरावती/दि.14- महावितरण के मौजूदा देयक को अदा करने हेतु महानगरपालिका प्रशासन तैयार हो गया है. जिसके चलते अमरावती महानगर में स्ट्रीट लाईटों की विद्युत आपूर्ति खंडित होने का खतरा फिलहाल टल गया है. ऐसे में अब मनपा सहित शहरवासियों को अंधेरे और अप्रिय स्थिति का सामना नहीं करना पडेगा. आयुक्त प्रशांत रोडे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आगामी दो दिनों में मनपा द्वारा महावितरण को मौजूदा बिल की रकम अदा की जायेगी.
बता दें कि, महानगरपालिका की ओर महावितरण के सितंबर माह हेतु 1 करोड 35 लाख, अक्तूबर माह हेतु 1 करोड 10 लाख तथा नवंबर माह हेतु 94 लाख ऐसे कुल 3 करोड 39 लाख रूपये के बिल बकाया है. यह बकाया बिल जारी माह के ही रहने की वजह से यदि इनकी अदायगी नहीं होती है, तो विद्युत आपूर्ति खंडित करने की चेतावनी महावितरण द्वारा मनपा को दी गई थी. जिसके बाद हुए समयोजन व समन्वय के पश्चात मनपा द्वारा 1 करोड रूपये अदा करने की तैयारी दर्शाई गई और आगामी दो दिनों में यह रकम महानगर पालिका द्वारा महावितरण को अदा कर दी जायेगी. ज्ञात रहें कि अमरावती शहर व बडनेरा उपनगर में करीब 45 हजार के आसपास स्ट्रीटलाईट लगे हुए है. जिनके लिए महावितरण द्वारा विद्युत आपूर्ति की जाती है. इसकी ऐवज में मनपा को प्रतिमाह देयक जारी किया जाता है. किंतु इस समय मनपा की आर्थिक स्थिति काफी डावाडोल रहने के चलते विद्युत बिल अदा करने में कुछ विलंब हो गया. जिसके चलते महावितरण द्वारा मनपा को नोटीस जारी करते हुए विद्युत आपूर्ति खंडित करने की चेतावनी दी गई थी.

Related Articles

Back to top button