अमरावतीविदर्भ

कैम्प परिसर में बढा बिजली का दाब

कई घरों के विद्युत उपकरण (Electrical equipment) हुए खराब

  • लगातार शिकायतों के बावजूद महावितरण (Mahavitran) का ध्यान नहीं

अमरावतीस्थानीय कैम्प परिसर स्थित केशव कालोनी, गुलमोहर कालोनी व विद्याभारती कालेज परिसर जैसे रिहायशी क्षेत्रों में विगत अनेक दिनों से विद्युत का दाब लगातार घट-बढ रहा है. जिसकी वजह से इस परिसर में रहनेवाले लोगों के घरों में टीवी, ओवन, फ्रीज व कंप्यूटर जैसे विद्युत उपकरण आये दिन खराब हो रहे है.

इसमें भी यह उल्लेखनीय है कि, इस संदर्भ में लगातार शिकायतें देने के बावजूद महावितरण द्वारा इस समस्या को हल करने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. कैम्प परिसरवासियों ने इस संदर्भ में दैनिक अमरावती मंडल को जानकारी दी है कि, रिहायशी क्षेत्रों में अमूमन २२० से २३० दाबवाली बिजली आपूर्ति होनी चाहिए. किंतु इस परिसर में आये दिन विद्युत दाब २५० से २७० केवी के स्तर तक जा पहुंचता है. जिसके चलते घरों में रखे विद्युत उपकरण आये दिन खराब हो रहे है. वहीं इस बात से महावितरण अधिकारियों को अवगत कराये जाने के बावजूद भी महावितरण अधिकारियों द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. जिससे परिसर में महावितरण के खिलाफ जबर्दस्त रोष व संताप की लहर है.

Related Articles

Back to top button