अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – किसानों को दिन में १२ घंटे सतत बिजली दी जाए ऐसी मांग कुणबी बहुजन स्वाराज्य पार्टी ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की. जिसमें कुणबी बहुजन स्वराज्य पार्टी ने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा. निवेदन में कहा गया है कि पर्याप्त बिजली की सुुविधा किसानों को उपलब्ध न होने की वजह से किसानों को नुकसान हुआ है. खरीफ के बाद रब्बी के मौसम में अतिवृष्टि के चलते भी किसानों को नुकसान उठाना पडा था. ग्रामीण क्षेत्र में लोड शेडिंग के नाम पर रात में बिजली दी जा रही है. जिसमें किसानों को रात में खेतों में सिंचाई करनी पडती है.
रात में सांप, बिच्छू, तेंदूआ, जंगली सूअर आदि हिंसक प्राणियों से किसानों की जान को खतरा भी हो सकता है. ऐसी विकट परिस्थिति में किसान अपने खेतों में काम करने पर मजबूर है. ग्रामीण परिसर में किसानों को रातों में बिजली दी जा रही है जिसमें किसानों को दिन में ही १२ घंटे सतत बिजली उपलब्ध करायी जाए, ऐसी मांग कुणबी बहुजन स्वाराज्य पार्टी द्वारा जिलाधिकारी को निवेदन सौंपकर की गई है. इस समय कुणबी स्वराज्य पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे.