अमरावती

मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारु रुप से की जाए

समाजवादी पार्टी की विद्युत वितरण कंपनी से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सुचारु रुप से बिजली आपूर्ति की जाए ऐसी मांग समाजवादी पार्टी द्बारा विद्युत वितरण कंपनी से की गई. समाजवादी पार्टी शहर अध्यक्ष इमरान अहमद खान के नेतृत्व में इस आशय का निवेदन मुख्य अभियंता विद्युत वितरण कंपनी को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि कोरोना महामारी काल में भी घंटो बिजली मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में गुल रहती है. जिससे घरों में रहने वाले छोटे बच्चों व वृद्धों तथा मरीजों को काफी परेशानी होती है. मुस्लिम बहुल क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ताज फिडर, कडबी बाजार फिडर, चित्रा फिडर यहां रोजाना दोपहर 4 बजे से रात 11 बजे तक बिजली गुल रहती है और रोजाना रात में 3 बजे भी बिजली गुल हो जाती है. अनेकों बार निवेदन ेदेने के पश्चात भी किसी तरह की कार्रवाई बिजली वितरण कंपनी द्बारा नहीं की गई.
बिजली विभाग तत्काल चारों ही फिडर से पर्याप्त रुप में बिजली उपलब्ध करवाए अन्यथा चारों ही फिडर पर ताला ठोककर निषेध किए जाने की चेतावनी भी समाजवादी पार्टी द्बारा दी गई. इस समय जिलाउपाध्यक्ष सलीम जावेद खां, शहर सचिव झाकिर हुसैन, शेख छोटू, जिला सचिव मो. जाकीर, शहर सचिव जैकी नसीम, मोसिम खान, शेख नौशाद, तन्वीर मिर्झा, वहीद खान, शेख जाहीर, मो. नासिर मो. निसार, फैजान खान, वासिम शाह, शेख फईम, राजीक शाह, मो. शकील, अब्दुल रफीक, अश्फाक शाह, मो. शाकीर, शेख करीम, मो. आरीफ उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button