अमरावती

रोहणखेडा क्षेत्र के 9 गांवों की बिजली आपूर्ति पूर्ववत

11 केवी के 2 पोल धराशाही हुए थे

अमरावती/दि.6 – कल की बारिश में सर्वत्र जमकर कहर बरपा. इस बारिश के कारण देवरा गांव के नदी किनारे स्थित रोहणखेडा इस 11 केवी बिजली वाहिणी के 2 पोल धराशाही होकर 9 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप पड गई थी. लेकिन महावितरण द्बारा तुरंत धराशाही पोलों को खडा करने का काम शुरु किया गया. सुबह 5 बजे से खंडित बिजली आपूर्ति को दोपहर 3.30 बजे तक पूर्ववत कर दिया गया. ऐसा महावितरण द्बारा बताया गया.
33 केवी शिराला उपके्ंरद से संलग्नित रोहणखेडा फिडर से देवरा, देवरी, ब्राह्मणवाडा, दोनद, रोहणखेडा, सावंगा, अंतोरा, फाजलापुर व नांदूरा लष्करपुर इन गांवों को बिजली की आपूर्ति की जाती है. लेकिन मुसलाधार बारिश के कारण नदी में बाढ आने से रोहणखेडा वाहिनी पर के 2 पोल धराशाही होकर संबंधित 9 गांवों की बिजली आपूर्ति खंडित हो गई थी. बारिश के चलते संबंधित बिजली आपूर्ति को सुचारु करने के लिए कठिनाईयां गई लेकिन पानी कम होते ही महावितरण के दल ने धराशाही पोल को दोबारा खडा कर खंडित बिजली आपूर्ति सुचारु कराई है. शेष काम भी जल्द से जल्द पूर्ण किये जाएंगे, ऐसा महावितरण द्बारा बताया गया.

Back to top button