अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदुर रेलवे नप की विद्युत आपूर्ति बंद

बिजली बिल बकाया होने पर महावितरण ने काटी बिजली

* रविवार को शहर में जलापूर्ति न हो पायी
चांदुर रेलवे/ दि. 31– स्थानीय नगर परिषद के पंप हाउस की विद्युत आपूर्ति महावितरण द्बारा शनिवार 28 दिसंबर दोपहर 1.30 बजे खंडित किए जाने की जानकारी महावितरण की ओर से दी गई है. शहर के इतिहास में पहलीबार पंप हाउस की विद्युत आपूर्ति 24 घंटे से अधिक समय के लिए खंडित रहने के चलते रविवार को शहर में जलापूर्ति नहीं हुई. जिसके चलते शहरवासियों को पानी से वंचित रहना पडा. इस दुर्दैवी घटना से नगरपालिका की लापरवाही सामने आयी है.
चांदुर रेलवे शहर को मालखेड झील से जलापूर्ति हो रही है. मालखेड झील का पानी शहर के पंप हाउस में जाता है और वहां से पानी को जल संशोधन केन्द्र भेजा जाता है और वही से शहर को जलापूर्ति की जाती है. हालाकि जानकारी मिली है कि बिजली बिल बकाया होने के कारण महावितरण द्बारा पंप हाउस की जलापूर्ति बंद कर दी गई है. जिसके चलते रविवार को शहर के इंदिरा नगर, मंगलमूर्ति नगर, गुलमोहर कॉलोनी, मेहरबाबा कॉलोनी और को-ऑपरेटिव बैंक कॉलोनी में जलापूर्ति नहीं हुई.
स्थानीय नगरपालिका में 27 दिसंबर 2021 से संपूर्ण कारभार प्रशासक के पास होने के कारण शहर में पहलीबार बिजली का बिल बकाया रहने के कारण जलापूर्ति करनेवाले पंप हाउस की बिजली 24 घंटे से अधिक समय तक महावितरण द्बारा खंडित कर दी गई. अब सवाल उठ रहा है कि इसका जिम्मेदार कौन ? पहले जब नगरपालिका में जनप्रतिनिधि थे तब कभी 24 घंटे से अधिक पानी की आपूर्ति बाधित नहीं हुई थी. जनता द्बारा दोषी अधिकारी की जांच किए जाने और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.

* 5 लाख का बिजली बिल बकाया
नप पंप हाउस का बिजली बिल 5 लाख के लगभग बकाया है. इस संदर्भ में नगरपालिका को महावितरण द्बारा सूचना भी दी गई थी. इसके बाद बकाया बिल अदा न किए जाने पर बिजली खंडित कर दी गई है, ऐसी जानकारी महावितरण के सहायका अभियंता (शहर) दीक्षांत कवाडे ने दी है.
* तकनीकी समस्या के कारण जलापूर्ति बंद
तकनीकी समस्या के कारण शहर की जलापूर्ति बंद होने और जल्दी ही सुचारू रूप से जलापूर्ति शुरू होने की जानकारी नगर परिषद जलापूर्ति अभियंता आशीष कुर्‍हाडे ने दी है. वहीं मुख्याधिकारी को जब इस मामले में प्रतिक्रिया के लिए फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

Back to top button