अमरावती

मीटर में छेडछाड कर बिजली चोरी

बडनेरा थाने में शिकायत दर्ज

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५– बडनेरा पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले पैराडाइज कॉलोनी के अलशहर दूध डेअरी की दुकान में बिजली मिटर के साथ छेडछाड कर बिजली चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है. मिली जानकारी के अनुसार महावितरण के अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता श्रीकांत देशमुख की टीम पैराडाइज कॉलोनी परिसर में बिजली चोरी जांच अभियान चला रहे थे. इस समय पैराडाइज कॉलोनी में रहने वाले शहबाज अहमद की दुकान के बिजली मिटर में छेडछाड किये जाने की बात उन्हें पता चली. बिजली उपभोक्ता ने गैर कानूनी तरीके से बिजली मिटर में छेडछाड कर 9960 यूनिट रकम 1 लाख 70 हजार 620 रुपए की बिजली चोरी करने की बात पता चली. जिसके बाद श्रीकांत देशमुख की शिकायत पर बिजली उपभोक्ता के खिलाफ धारा 133 के तहत अपराधदर्ज किया गया. पुलिस ने बिजली चोर शहबाज अहमद को समझाई देकर रिहा कर दिया.

Back to top button