अमरावती

१ लाख ७६ हजार की बिजली चोरी पकडी

विद्युत वितरण कंपनी की कार्रवाई

बडनेरा प्रतिनिधि/दि.२६ – बडनेरा पुलिस थाना अंतर्गत पैरॉडाइज कॉलोनी में राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कार्यकारी अभियंता ने कार्रवाई कर १ लाख ७६ हजार रुपए की बिजली चोरी पकडकर बडनेरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. पैरॉडाइज कॉलोनी निवासी शाहबाज अहमद के निवासस्थान पर बिजली कंपनी के कार्यकारी अभियंता श्रीकांत कमलाकर देशमुख ने मीटर की जांच की. जिसमें मीटर से छेडछाड करने का मामला सामने आया. जिसमें ९ हजार ९६० यूनिट की बिजली चोरी की गई थी.

Back to top button