अमरावतीमुख्य समाचार

साढे तीन लाख रुपए की बिजली चोरी पकडी

चार ग्राहकों के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज

अमरावती/ दि.29 – महावितरण की ओर से शहर में अवैध रुप से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरु कर दिया गया है. इसी कडी में महावितरण की टीम ने चार ग्राहकों के घरों से कुल 3 लाख 52 हजार रुपए की बिजली चोरी उजागर किया. इसके बाद अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता श्रीकांत कमलाकर की शिकायत पर बडनेरा पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बडनेरा के पवन नगर परिसर स्थित झुलेलाल अपार्टमेंट में रहने वाले कुछ नागरिकों ने घर के बिजली मीटर में छेडछाड करते हुए अवैध रुप से बिजली शुरु की है. इस बारे में महावितरण विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने झुलेलाल अपार्टमेंट में जाकर जांचपडताल की. इस समय फ्लैट नंबर 107 में रहने वाले जितू कृष्णकुमार पंजवानी ने अब तक 215 युनिट बिजली चोरी करने की बात सामने आयी. जिसके बाद पंजवानी पर 39 हजार 890 रुपए का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा जितेंद्र नोटानी, रमेश गिडवानी, सुरेश गिडवानी व्दारा भी बिजली चोरी करने की बात सामने आयी. इन सभी ने 3 लाख 52 हजार रुपए बिजली की चोरी की थी. महावितरण विभाग के अधिकारियों ने बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते ही पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.

Back to top button