डेढ लाख रुपए की बिजली चोरी

अमरावती /दि.13– घरेलू इस्तेमाल के मीटर में हेराफेरी कर अवैध रुप से बिजली चोरी शुरु रहने से आम ग्राहकों पर इसका असर हो रहा है. शहर के पुंडलिकबाबा नगर व पैराडाइज कालोनी परिसर में दो ग्राहकों के बिजली मीटर की जांच करने पर उनके द्वारा मीटर में हेराफेरी किये जाने की बात उजागर हुई.
महावितरण कंपनी के कार्यकारी अभियंता सुरेंद्र बागडे के नेतृत्व में उडनदस्ते ने यह जांच की. पुंडलिकबाबा नगर, टावर लाइन कठोरा मार्ग पर गुलाम शहजाद गुलाम रसुल ने 2 हजार 91 यूनिट की बिजली चोरी की. इस कारण महावितरण को 45 हजार 530 रुपए का नुकसान हुआ. इसी तरह पैराडाइज कालोनी के पास राममोहन नगर में राजीक खान रासिद खान (35) ने भी घर के मीटर में हेराफेरी कर 3643 युनिट बिजली चोरी करने की बात उजागर हुई. इससे महावितरण को 1 लाख 9 हजार 740 रुपए का नुकसान हुआ. सुरेंद्र बागडे की शिकायत पर गुलाब शहजाद और राजीक खान के खिलाफ बडनेरा थाने में मामला दर्ज किया गया है.