अमरावतीमहाराष्ट्र
आसेगांव, हरम में 5 लाख की पकडी बिजली चोरी
अचलपुर महावितरण उपविभाग सीटी-1 अंतर्गत की गई कार्रवाई
आसेगांव पूर्णा /दि. 3– अचलपुर महावितरण उपविभाग सीटी-1 अंतर्गत आनेवाले आसेगांव, हरम और परसापुर महावितरण केंद्र अंतर्गत आनेवाले विविध गांवों में बिजली चोरी के मामलो में महावितरण द्वारा कार्रवाई की गई. जिसमें 18 बिजली चुरानेवालों पर कार्रवाई कर उनसे 5 लाख 15 हजार 314 रुपए का जुर्माना वसूला.
यह कार्रवाई महावितरण के कार्यकारी अभियंता देवेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में उपकार्यकारी अभियंता मनोज टवलारकर के नेतृत्व में की गई. आसेगांव महावितरण केंद्र के सहायक अभियंता गौरव निस्ताने, परसापुर महावितरण केंद्र के सहायक अभियंता नीलेश रोटे व कनिष्ठ अभियंता राजेश मिसूरकर ने कार्रवाई कर ग्राहकों से अनधिकृत कनेक्शन न लिए जाने का आव्हान किया है.