अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

3 माह में 6.72 करोड की बिजली चोरी पकडी

नागपुर और अकोला संभाग में बिजली कंपनी की कार्रवाई

अमरावती/दि.22- नागपुर और अकोला संभाग में सरकारी बिजली कंपनी महावितरण ने अप्रैल से जुलाई दौरान 6 करोड 72 लाख रुपये की चोरी उजागर की है. कंपनी के उडन दस्तों ने विभिन्न क्षेत्रों में छापा मार कार्रवाई की. नागपुर और अकोला मंडल ने कंपनी के पास अनेक उडनदस्ते है. एक दर्जन से अधिक उडन दस्ते संभाग स्तर पर होने और तीन दस्तों के अत्यंत एक्टीव होने का दावा कंपनी ने किया है.
1019 उपभोक्ता पकडे
बिजली कंपनी ने बताया कि गत माह तक 3459 उपभोक्ताओं के बिजली मीटर जांचे गए. जिसमें से 1019 में विद्युत की चोरी होती पकडी गई. जिसकी किमत 6.72 करोड है. इन 1019 उपभोक्ताओं को बिजली अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत नामजद किया गया है.
732 मामलों में रंगे हाथ पकडा
कंपनी ने बताया कि जमीनी स्तर पर भेजी गई टीमों ने 732 प्रकरणों में बिजली चोरी के मामले रंगे हाथ पकडे. उसी प्रकार कुछ मामलों में घरेलू मीटर के नाम पर कमर्शियल उपयोग भी पकडा गया. 732 उपभोक्ताओं को बिजली कानून की धारा 126 के तहत नामजद किया गया है. ऐसे प्रकरणों में 5 करोड 92 लाख की बिजली चोरी हुई है. बिजली कंपनी का कहना है कि प्रत्येक माह का फिडर डाटा उपलब्ध होने से उडनदस्तों को उस क्षेत्र में हो रही संभावित बिजली चोरी का अंदाज हो जाता है.

Related Articles

Back to top button