अमरावतीविदर्भ

खंबे से गिरे बिजली कर्मचारी की मौत

ग्राम नांदोडा खूर्द (Nandoda Khurd) मार्ग की घटना

भातकुली – इस समय बारिश की वजह से बिजली महावितरण कंपनी व्दारा बिजली लाइन मरम्मत के काम शुरु है. रविवार को महावितरण में कार्यरत एक कर्मचारी सडक के किनारे लगे पोल पर काम करते समय पोल से सिर के बल गिर जाने के कारण कर्मचारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र के नांदोडा खूर्द मार्ग पर घटी.

गजानन दिनकर मानकर (५०) यह बिजली के खंबे से गिरने के कारण मरने वाले कर्मचारी का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार नांदोडा खूर्द मार्ग पर सात से आठ मजदूर और संबंधित ठेकेदार उपस्थित थे. रास्ते के किनारे पोल लगाए जा रहे थे. इस दौरान पोल का संतुलन बिगडने के कारण पोल पर चढा मजदूर सीधे सिर के बल जमीन पर जा गिरा, जिससे सिर में गहरी चोट आने के कारण वह बुरी तरह घायल हो जाने की वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मजदूरों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया तब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.

Related Articles

Back to top button