इलेक्ट्रानिक इंजीनियर युवक निकला सेंधमार
फे्रेजरपुरा पुलिस ने दबोचा, ढाई लाख का सोना जब्त
* डीसीपी पाटिल, एसीपी और थानेदार की टीम की सफलता
अमरावती/दि.9- मालू लेआउट की दुर्गा रेसिडेंसी में रवींद्र मालखेडे के घर 8 मार्च को उजागर हुई चोरी के प्रकरण में पुलिस ने तत्परता से जांच करते हुए पडोसी इलेक्ट्रानिक इंजीनियर युवक को कुछ ही घंटों में दबोचा. आरोपी से लगभग 2.47 लाख रुपए का सोना भी जब्त कर लिया गया. डीसीपी सागर पाटिल, एसीपी पूनम पाटिल, थानेदार गोरखनाथ जाधव ने आज दोपहर पत्रकार परिषद में यह जानकारी दी और सफल तथा तत्पर जांच करने वाली टीम उपनिरीक्षक नितिन मगर, गजानन राजमलू, डिबी पथक प्रमुख योगेश श्रीवास, सुनील सोलंके, श्रीकांत खडसे, हरिश चौधरी, हरिश बुंदिले, महेंद्र वलके, धनराज ठाकुर, अमर कराले के दल को शाबासी भी दी.
जानकारी के अनुसार दुर्गा रेसिडेंसी निवासी रवींद्र मालखेडे होली पर गांव गए थे. उनके फ्लैट के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा था. उसे तोडकर भीतर प्रवेश कर चोर ने लकडी की अलमारी से सोने के दो मंगलसूत्र, एक चपला हार, कान के जोड आदि लगभग 99 ग्राम के आभूषण चुरा लिए थे. पुलिस ने सेंधमारी का अपराध दर्ज कर तेजी से तहकीकात श्ाुरु की. आरोपी परेश अरविंद भुयार (30) को शक के आधार पर पकडा. कडाई से पूछताछ करते ही आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया. उससे चोरी हुआ सभी गहना जब्त कर लेने की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, आरोपी इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग की पढाई पूरी कर चुका है. वह बगल में ही रहता था. पुलिस उसका कस्टडी रिमांड लेने जा रही है.
कोतवाली ने दबोचा वाहन चोर गिरोह
* 9 गाडियां जब्त
* चाबी लगे वाहन चुराने का और यवतमाल में बेचने का फंडा
अमरावती-शहर पुलिस अपने मुखिया सीपी नवीनचंद्र रेड्डी के नेतृत्व में अपराधियों पर नकेल कसने में सफलता दर सफलता प्राप्त कर रही है. इसी कडी में सिटी कोतवाली की टीम ने वाहन चोरों की टोली को दबोचा और उनसे 9 दुपहिया भी बरामद कर लिए. एक आरोपी नासिर खान शेर खान अभी फरार बताया जा रहा है. उसे ही शीघ्र दबोच लेने का भरोसा डीसीपी विक्रम साली तथा एसीपी पूनम पाटिल एवं थानेदार नीलिमा आरज ने आज दोपहर संवाददाता सम्मेलन में व्यक्त किया.
पुलिस ने वाहन चोरी की अनेक घटनाओं की जांच चला रखी थी. सायबर थाने की मदद से पुलिस ने आरोपी मो. साबिर मो. रफीक (29, अलिम नगर), शेख नईम शेख फईम (38, अकबर नगर) को दबोचा. उनसे कडी पूछताछ के बाद वाहन चोरी की अनेक घटनाएं उजागर हुई. गाडगेनगर, राजापेठ, कोतवाली की हद में वाहन चोरी की अनेक घटनाएं हुई थी. उसकी गहन जांच कोतवाली के दल ने आरंभ की. पुलिस उपायुक्त विक्रम साली और सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटिल, नीलिमा आरज के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक बालाजी वलसणे, रविंद्र काले, कॉ.आशीष विघे, रफीक खान, उमाकांत आसोलकर, सागर ठाकरे, चालक प्रवीण परडखे, पो.स्टे. सायबर सेल के सहारे तथा संग्राम भोजने की टीम ने आरोपियों की
खोजबीन कर होशियारी से उन्हें दबोचा.
* अमरावती में चोरी, यवतमाल में बिक्री
आरोपी चाबी लगी गाडियों पर निगाह रखते थे. मालिक को चकमा देकर वाहन उडा देते. आरोपी चोरी के वाहन यवतमाल के बोरीअरब निवासी नासिर खान शेर खान (55) को सौंप देते. वह वाहनों को फाइनेंस के वाहन बातकर आगे बेच देता था. पुलिस ने यवतमाल जाकर लगभग 8 लाख 55 हजार रुपए के वाहन जब्त किए. जिसमें 9 दुपहिया और फरारा आरोपी नासिर की एम्बुलेंस मारुती-ई को एमएच-29/एटी-851 भी शामिल है. आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है. नासिर के दबोचे जाने पर और भी प्रकरणों का खुलासा होगा.
* चाबी चुराते फिर वाहन
कोतवाली में फिर्यादी गोपाल बोरसे (69, अभिनव कॉलोनी) की शिकायत के बाद पुलिस ने अलग एंगल से जांच की. बोरसे ने पुलिस को बताया कि उनकी गाडी की लगभग महीनाभर पहले चाबी गायब हो गई थी फिर कुछ दिनों बाद गाडी भी चोरी हो गई. तब पुलिस ने सायबर थाने की तकनीकी जानकारी के आधार पर पूरे मामलों का खुलासा किया गया. आरोपी पहले दुपहिया की चाबी उडा देते. वे ऐसे लोगों पर नजर रखते जो चाबी वाहन में ही छोडकर दुकान वगैरह पर छोटी-मोटी खरीददारी के लिए जाते. चाबी लेने के बाद उस वाहन पर निगाह रखी जाती. फिर उसे मौका देखकर चुराई गई चाबी से उडा दिया जाता. यह वाहन यवतमाल ले जानेवाले को 500 रुपए और भत्ता दिया जाता. यवतमाल में आरोपी नासिर फाइनांस की गाडी बताकर उसकी 45 हजार रुपए में बिक्री कर देता जिससे खरीददार को भी नई गाडी रहने और चाबी ओरिजनल रहने से शक नहीं होता. गाडी चुराने वाले आरोपी को 10 हजार रुपए का मेहनताना प्रत्येक वाहन पर दिया जाता.