अमरावतीमहाराष्ट्र

हाथी घोडा पालकी, जय कन्हैया लाल की………

भक्तों के जयकारे से गूंज उठा मंदिर परिसर

* माहेश्वरी भवन के राधाकृष्ण मंदिर में अवतरित हुए बालकृष्ण
* एक से बढकर एक भजनों ने समा बांधा
अमरावती/दि.27-शहर के धनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन के राधाकृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर दिनभर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. विविध धार्मिक नायोजन के दौरान श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती अंतर्गत आनेवाले माहेश्वरी राधाकृष्ण मंदिर में हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया. रात ठीक 12 बजे जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ वहां उपस्थित भक्तगण हाथी घोडा पालकी, जय कन्हैया लाल की, नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की के जयकारे लगाते हुए झूम उठे.
इससे पूर्व दिन की शुरुआत अभिषेक तथा आरती से हुई. दिनभर विविध धार्मिक आयोजन के पश्चात रात 8 बजे सुप्रसिद्ध भजन गीत गायक सचिन मूंदडा, वरद हेडा, रिहाना हेडा के सुमधुर आवाज में संगीतमय भजन, गीतों का कार्यक्रम रखा गया था. रात 12 बजे जैसे ही भगवान का जन्म हुआ, वसुदेव जी सिर पर टोकरी रखकर भगवान श्रीकृष्ण को लेकर पहुंचते हैं. भगवान को पालने में रखकर उन्हें झूला झुलाया जाता हैं. इस अवसर पर सभी भक्तों के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा. भगवान का विधिवत पूजन के पश्चात मंदिर के पट खुलने के पश्चात महाआरती की गई. इसके पश्चात मंदिर में घंटा, नगाड़ा, शंख की गूंज से भक्तों ने भगवान का जयकारा किया. इसके पश्चात भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में धनराज लेन स्थित श्री माहेश्वरी राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित महोत्सव में सर्वश्री जगदीश कलंत्री, सुरेश साबू, नितिन सारडा, संजय राठी, विजयप्रकाश चांडक, दामोदर झंवर, विनोद जाजू, अशोक जाजू, केसरीलाल झंवर, गोविंद सोमाणी, निखिल मंत्री, डॉ. विभोर सोनी, दीपक लड्ढा, मधुसूदन लड्ढा, सुनीता राठी, माधवी करवा, सोनल राठी, संजय राठी (गणोरी), प्रदीप सिकची, शंकर लाहोटी, ओमप्रकाश लड्ढा, जयप्रकाश सारडा, सुनील चांडक, विनोद डागा, भगवानदास जाजू, सुरेश हेडा, प्रकाश हेडा, नवीनचंद्र भंडारी, राजेश राठी, संतोष हेडा, प्रकाश हेडा, कमल सोनी, जुगल गट्टाणी, संजय गांधी, प्रफुल्ल गांधी, मधुसूदन डागा, पुरुषोत्तम मूंधडा, कल्पेश भट्टड, भजन गायक सचिन मूंदडा, वरद हेडा, रिहाना हेडा, मनमोहन गग्गड, श्रीकांत झंवर, नवल जाजू, ओमप्रकाश राठी, विट्ठलदास बागडी, संतोष तुपडर, मंदिर पुजारी संजय पांडे, महर्षि पांडे, अंश चांडक, सुनील चांडक आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button