अमरावती

हाथी घोडा पालकी, जय कन्हैयालाल की…

शहर के विलासनगर में व्यास परिवार के यहां हर्षोल्लास से मनाई गई जन्माष्टमी

* परतवाडा के सागर व्यास व नागपुर की जया आचार्य ने प्रस्तुत किए भजन
अमरावती/दि.7- शहर के विलासनगर स्थित गायत्री मंदिर के समीपस्थ निवासी व्यास (लखदातार) परिवार व्दारा भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव एवं नंदोत्सव बडे ही धूमधाम, श्रद्धाभाव तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सभी श्रद्धालुओं ने परतवाडा के सागर व्यास तथा नागपुर की जया आचार्य की मधुर वाणी में भजन संध्या का आनंद उठाया. भजन संध्या के दौरान ‘सुन रे कन्हैया अर्जी हमारी…, हाथी घोडा पालकी जय कन्हैयालाल की…, नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की…, हाथी दिया घोडा दिया और दिया पालकी, जय कन्हैयालाल की…’ जैसे शानदार भजनों की प्रस्तुति परतवाडा के गायक सागर व्यास और नागपुर की जया आचार्य व्दारा की गई. इस समय लखदातार परिवार के कैलाश व्यास, अनिल व्यास, दीपक सहगल, गणेश शर्मा, अंकेश व्यास, गोविंद जोशी, दीपेश व्यास, चेतन वानपुरे, शुभम शर्मा, कविता व्यास, मंदा तिवारी, अनीता तिवारी, अनिता व्यास, विजया भगत, मुस्कान सेन, सोनू जोशी समेत सैकडों श्रद्धालु उपस्थित थे. भगवान श्रीकृष्ण की जयंती के उपलक्ष्य में प्रभु के दरबार में अद्भूत झांकियों का दर्शन कराया गया. बुधवार 6 सितंबर की शाम 6 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. सैकडों भक्तगणों ने व्यास परिवार व्दारा आयोजित इस श्रीकृष्ण जयंती कार्यक्रम का आनंद उठाया.

Related Articles

Back to top button