अमरावती

जन्माष्टमी निमित्त पहली बार ग्यारह महिलाओं के उजवने

माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल का राधाकृष्ण मंदिर में आयोजन

अमरावती/दि.13- माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल व्दारा धनराज लेन स्थित राधाकृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी निमित्त पहली बार जन्माष्टमी के उजवने का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 11 महिलाओं के उजवने किए गए.
स्थानीय धनराज लेन स्थित राधाकृष्ण मंदिर में माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडली की ओर से सर्वप्रथम भगवान कृष्ण व राधा की आरती की गई. पश्चात पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया गया. बता दें कि जन्माष्टमी के दिन गर्भवती महिलाएं स्वस्थ बालक की कामना करते हुए उजवने करती है. महिला मंडल की ओर से आयोजन उजवने कार्यक्रम को महिलाओं का अच्छा प्रतिसाद मिला. 11 महिलाओं के नाम उजवने के लिए आए. जिनका मंडल व्दारा स्वागत किया गया. उनके हाथों से श्रीकृष्ण का अभिषेक, आरती व संकल्प लिया गया. उजवने में फरहाल के 10 पैकेट और साथ में भगवान के वस्त्र दिए गए. सभी महिलाओं को मंडल की ओर से स्वस्थ बालक की कामना करते हुए श्रीकृष्ण की बाल स्वरुप मूर्ति भेंट दी गई. भाग्यश्री मुंधडा, नेहा लढ्ढा, प्रियंका गट्टाणी, मोनिका हेडा, समीक्षा मालानी, अंकिता भट्टड, तृप्ती राठी, रुचि राठी, कोमल राठी आदि के उजवने किए गए. कार्यक्रम में माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री, सचिव नंदकिशोर राठी, उपाध्यक्ष सुरेश साबू, राधेश्याम भूतडा, विजय प्रकाश चांडक, माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता टवानी, सचिव नीशा जाजू, कोषाध्यक्ष सरोज चांडक, पूर्वाध्यक्ष रेणु केला, रानी करवा, उर्मिला कलंत्री समेत माहेश्वरी महिला मंडल की महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button