मॉडल डिग्री कॉलेज के मानद संचालक के खिलाफ प्राध्यापकों का एल्गार
घोटाला, भ्रष्टाचार का आरोप, कुलगुरु को सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.30 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत बुलढाणा के मॉडल डिग्री कॉलेज के मानद संचालक व्दारा किए गए घोटाले, भ्रष्टाचार कारभार के कारण प्राध्यापक परेशान हो गए हैं. इस बाबत प्राध्यापकों ने कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे से इस मामले की जांच करने की मांग की गई है.
मॉडल कॉलेज के सीएचबी प्राध्यापकों ने 7 अक्तूबर को कुलगुरु को सामूहिक रुप से निवेदन सौंपकर मानद संचालक डॉ. केदार ठोसर के भ्रष्टाचार बाबत जानकारी दी.
सीएचबी प्राध्यापकों को मानसिक रुप से परेशान करने के लिए आर्थिक रुप से परेशान किये जाने की शिकायत की गई है. महाविद्यालय के ग्रंथालय की चोरी गई पुस्तकें लानी है इसलिए 17 हजार रुपए की मांग की गई है. कमवा व शिका इसके अंतर्गत नियुक्ति में गैर प्रकार हुआ. इस तरह से कुल 28 मुद्दों पर कुलगुरु का ध्यान केंद्रित किया गया है. मानद संचालकों की आर्थिक भ्रष्ट मनमानी कारभार के खिलाफ आठ दिनों में कार्रवाई न किए जाने पर बेमियादी अनशन करने की चेतावनी सी.एस. भांदककर, एन.डी. नजरधाने, वी.एस.वावगे, राहुल इंगले, प्रकाश सोनुले आदि सीएचबी प्राध्यापकों ने दी है.