अमरावतीमहाराष्ट्र

मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना में पात्र उम्मीदवारों करें सहभागी

विधायक प्रताप अडसड का सभी विभागों से आह्वान

* कहा-योजना के प्रचार व प्रसार हेतु 50 हजार योजनादूत की होंगी नियुक्ति
धामणगांव रेलवे/दि.27-राज्य के उद्योगों का विस्तार और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना यह राज्य सरकार के प्रथम प्राधान्य के विषय है. राज्य के युवाओं को उनकी शिक्षा पूर्ण होने के बाद सरकारी, गैरसरकारी, निजी विभागों पर प्रत्यक्ष काम का प्रशिक्षण देकर उनकी नौकरी प्राप्त करने की क्षमता बढाने के लिए मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना चलाई जा रही है. इस योजना के अमल के लिए सरकार ने 5500 करोड रुपए प्रावधान किया है. हर साल साल लगभग 10 लाख उम्मीदवारों को कार्य प्रशिक्षण का मौका इस योजना के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा, यह जानकारी विधायक प्रताप अडसड ने दी. योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विधायक अडसड ने बताया कि, योजना के प्रावधान से सरकारी योजनाओं का प्रचार व प्रसार करने के लिए 50 हजार योजनादूत नियुक्त किए जाएंगे.
शासकीय / निमशासकीय आस्थापनाओं को उनके मंजूर पदों के 5 प्रतिशत तथा निजी उद्योग, सेवा क्षेत्र के आस्थापनाओं को कुल कार्यरत मानवसंसाधन के अनुक्रमता 10 और 20 प्रतिशत उम्मीदवार कार्य प्रशिक्षण के लिए रखे जा सकते है. योजना की अवधि 6 महीने की है. महाराष्ट्र के निवासी रहने वाले 18 से 35 आयुगट के तथा निर्धारित शैक्षणिक पात्रता युवक-युवती इस योजना का लाभ लेने पात्र है. बारहवीं उत्तीर्ण- 6000 रुपए प्रतिमहिना, पदवीका, आयटीआय-रु 8000 प्रतिमहिना, पदवीधर, स्नातकोत्तर उम्मीदवार-10 हजार रुपए प्रतिमहिना मानधन 6 महीने की समयावधि के लिए मिलने पात्र होंगे. योजना संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए कौशल, रोजगार, उद्योजकता व नाविन्यता विभाग के शासन निर्णय का अवलोकन करें. मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के माध्यम से सरकारी, गैरसरकारी, निजी आस्थापना तथा इच्छुक उम्मीदवारों के लिए उपयोगी रहने से ज्यादा से ज्यादा आस्थापना और उम्मीदवारों ने कौशल विकास, रोजगार व उद्योजकता विभाग की ुुु.ारहरीुरूरा.र्सेीं.ळप वेबसाइट पर भेंट देकर पंजीयन करने का आह्वान विधायक प्रताप अडसड ने किया है.

 

 

Related Articles

Back to top button