अमरावती

चंद्रभागा व सापन के प्रकल्पग्रस्तों को दिया जाए योग्य मुआवजा

महाराष्ट्र पब्लिक पार्टी ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.23 – चंद्रभागा व सापन बृहत प्रकल्प के डूबित क्षेत्र के लाभ से वंचित येसुर्णा व असदपुर में नदी किनारे पर खेत व घर का लाभ नहीं लेने वाले परिवारों तथा थानापुर, चिचखेडा व असदपुर के शेष सर्वेनुसार लाभार्थियोें की मंजूर सूची को जल्द से जल्द प्रकाशित किया जाए. इस आशय की मांग महाराष्ट्र पब्लिक पार्टी द्बारा जिलाधीश को सौंपे गए ज्ञापन में की गई है.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, येसुर्णा क्षेत्र के थानापुर व चिचखेडा में 25 लोगों को खेतों का सर्वेक्षण करते हुए मुआवजा मिला है. वहीं शेष लोगों के घरों व खेतों का सर्वेक्षण होना बाकी है. इसके साथ ही गांव में नदी पर बने पुल की वजह से नदी में आने वाली बाढ के पानी के चलते 30 से 40 घरों के आने-जाने का रास्ता बंद हो जाता है और उनका अन्य लोगों से संपर्क टूट जाता है. ऐसे में इस समस्या की ओर प्रशासन द्बारा त्वरित ध्यान दिया जाना चाहिए. ज्ञापन सौपते समय महाराष्ट्र पब्लिक पार्टी के अध्यक्ष कलीम सौदागर व उपाध्यक्ष मुबारक अली एवं अलीम खां करीम खां सहित संबंधित क्षेत्र के प्रकल्पग्रस्त उपस्थित थे. जिन्होंने अपने नामों को प्रकल्पग्रस्तों की सूची में शामिल किए जाने की मांग की.

Related Articles

Back to top button