-
सुरेखा ठाकरे ने बया कि किसानों की तकलीफ
अमरावती प्रतिनिधि/दि. १६ – भाजपा सरकार ने किसानों को कर्जमाफी घोषित की है. इस योजना में पात्र होने के बाद भी किसानों को संबंधित अधिकारी व बैंक कर्मचारियों की लापरवाही से कर्जमाफी से वंचित रहना पड रहा है. पात्र किसानों को तकनीकी उलझनों में फंसाकर वंचित रखने का प्रयास किया जा रहा है. किसानों को कर्जमुक्ति का लाभ मिले इस बारे में वरिष्ठ होने के नाते सहयोग देने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस महिला प्रदेश प्रभारी सुरेखा ठाकरे ने राष्ट्रवादी सुप्रिमो शरद पवार से की. सांसद शरद पवार से मुलाकात कर सुरेखा ठाकरे ने किसानों की समस्याएं रखी. उन्होंने बताया कि कई किसानों ने १.५० लाख रुपए से भी कम कर्ज निकाला था. उनके बैंक खाते में १.५० लाख व उससे अधिक रकम जमा कर किसानों को पात्र होने के बाद भी तकनीकी समस्याआ में उलझाकर लखा है. जिसके कारण यह किसान कर्जमाफी से वंचित है. इस समय किसानों की काफी दयनीय स्थिति है. नया फसल कर्ज उपलब्ध न होने के कारण निजी साहुकारों के शिकंजे में जगडते जा रहे है. शरद पवार को जनता का जानता राजा कहते हुए उन्होंने कहा कि वे किसानों का दुखदर्द भली भांति समझ सकते है, इस वर्ष प्राकृतिक विपदा के चलते किसानों की विपरित स्थिति बनी हुई है. कई किसान आत्महत्या का रास्ता ऐख्तियार कर रहे है. उन्हें सरकार से तत्काल कर्ज माफी का लाभ दिया जाता है तो किसानों को आर्थिक खतरे से उभरकर निकलने में सहायता मिलेगी, ऐसी भावना सुरेखा ठाकरे ने राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय शरदचंद्र पवार के सामने व्यक्त की. पवार ने इस मामले को गंभीरतापूर्वक ज्ञान देने का आश्वासन दिया.