अमरावती

जिले के ६०१ उम्मीदवार टीईटी में पात्र

१३९९९ उम्मीदवार हुए थे प्रविष्ठ

अमरावती/दि. २७- महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद द्वारा २०२१ में ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का परिणाम ३.०७ फीसद रहा. इस परीक्षा में जिले भर से १६ हजार २८७ उम्मीदवारों ने पंजीयन किया था, इनमें से १३ हजार ९९९ उम्मीदवार परीक्षा में प्रविष्ठ हुए. इनमें से जिले के ६०१ उम्मीदवार शिक्षक बनने के लिए पात्र हुए है. राज्य परीक्षा परिषद ने २१ नवंबर २०२१ को टीईटी परीक्षा ली थी. इसमें कक्षा १ ली से ५ वीं के लिए गए पेपर-१ में जिले के ३३६ उम्मीवार पात्र हुए है. तथा ६ वीं से ८ वीं के लिए पेपर-२ में २६३ उम्मीदवार ऐसे कुल ६०१ उम्मीदवार पात्र हुए है. पात्र उम्मीदवारों को जिला परिषद के शिक्षाधिकारी द्वारा प्रमाणपत्र दिया जाएगा.विज्ञान के पेपर-२ में केवल ३० उम्मीदवार पात्र हुए है. तथा ६ वीं से ८ वीं के सामाजिक शास्त्र के पेपर-२ में २३३ उम्मीदवार पात्र हुए है.

१३ हजार ३९८ अनुत्तीर्ण
टीईटी परीक्षा के लिए जिले से १६ हजार २८७ में से १३ हजार ९९९ उम्मीदवारों ने टीईटी के पेपर-१ व पेपर-२ के लिए परीक्षा दी थी.तथा २ हजार २८८ उम्मीदवार परीक्षा में प्रविष्ठ नहीं हुए. इसलिए १३ हजार ९९९ परीक्षा देनेवालों में से केवल ६०१ उम्मीदवार ही परीक्षा में उत्तीर्ण हुए.पेपर-१ में सर्वाधिक ३३८ तथा पेपर-२ में केवल २६३ उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे.

 

Back to top button