अमरावतीमहाराष्ट्र

पात्र लोगों को नहीं मिल रहा रमाई आवास योजना का लाभ

युवा सेना ने की जांच की मांग

* मनपा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.3-रमाई आवास योजना का लाभ अनुसूचित जाति व नवबौद्ध समूह के लोगों को दिया जाता है. लेकिन कई लोगों ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनाकर योजना का लाभ लेने की जानकारी सामने आयी है. जिसके कारण पात्र लोगों को योजना के लाभ से वंचित रहना पड रहा है. इस विषय पर गंभीरता से ध्यान देकर जांच करने व निरीक्षण करने की मांग युवा सेना के उपशहर प्रमुख अंकुश भगत ने की है. इस आशय का ज्ञापन उन्होंने मनपा आयुक्त को सौंपा. ज्ञापन में यह भी कहा गया कि, जल्द से जल्स एक समिति नियुक्त कर इस संबंध में जांच व निरीक्षण किया गया.
रमाई आवास योजना यह अनुसूचित जाति व नवबौद्ध समूह के लिए है. लेकिन फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनाकर अन्य जनजाति के लोगों ने रमाई आवास योजना का लाभ लिया है. इसके सबूत भी हमारे पास है, ऐसा अंकुश भगत ने बताया. फर्जी लाभार्थी पाए जाने पर उनपर उचित कार्रवाई की जाए, यह मांग अंकुश भगत ने मनपा आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में की.

Back to top button