अमरावती

अचलपुर तहसील की सेवा सहकारी सोसाइटियों के चुनाव को विलंब

अचलपुर/दि.3- तहसील की सेवा सहकारी सोसाइटियों के चुनाव हाल ही में हुए. लेकिन शेष सेवा सहकारी संस्थाओं के चुनाव कब होंगे, इस ओर सहकार क्षेत्र का ध्यान लगा है. कुछ लोगों के विचारों से यह चुनाव लेने के लिए जानबूझकर विलंब किया जा रहा है. लेकिन संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सुस्त बैठे हैं.
कृषि उपज बाजार समिति के चुनाव लेने से पूर्व सेवा सहकारी संस्थाओं के चुनाव लेना बंधनकारक है. क्योंकि सेवा सहकारी संस्था बाजार समिति के मतदाता हैं. जिसके चलते काम में यंत्रणा लग गई है. अधिकांश सोसाइटियों के चुनाव लिए गए हैं. लेकिन उंगली पर गिनने लायक ही सोसाइटियां मतदान प्रक्रिया से वंचित रखी गई है. ऐसी संस्थाओं के चुनाव लेने के लिए सहकार विभाग के बड़े अधिकारी सुस्त क्यों हो गए, ऐसा सवाल उपस्थित किया जा रहा है.
कुछ सोसाइटियों में दो गुटों में मतदाताओं की पात्रता, अपात्रता बाबत शिकायतें हैं. जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में है, वे सभी पात्र हैं. ऐसा एक गट का कहना है, इस बाबत का परिणाम न्याय प्रविष्ट है. न्यायालय के रिजल्ट के अधीन रहकर चुनाव प्रक्रिया चलाना संभव है.नागरिकों का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बाबत सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए कार्य करना चााहिए. कुछ लोगों के अनुसार चुनाव लेना टाला जा सकता है. क्योंकि 1 अप्रैल 2022 से सेवा सहकारी संस्थाओं के सभासद पंजीयन के नये नियम लागू होने वाले है. इसमें कुछ सभासद जो मतदाता सूची में समाविष्ट है, और जिनके बाबत फिलहाल शिकायत है, वे अपात्र साबित होंगे. सद्य स्थिति में चुनाव लेना बंधनकारक है. इसके लिए हम आगे आने तैयार है. लेकिन एखाद षड़यंत्र होकर चुनाव में विलंब करना यानि न्यायालय के आदेश का अवमान करना है. ऐसा कहा जा रहा है. सोसाइटियों की चुनाव प्रक्रिया तुरंत शुरु की जाये, ऐसी मांग की जा रही है.

जिला उपनिबंधक सहकारी संस्था अमरावती से संपर्क साधने पर उन्होंने कहा कि जिले की कुछ संस्थाओं के चुनाव लेना बाकी है. इस संदर्भ में सहायक निबंधक अचलपुर को पत्र देकर उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए है. वहीं इस संदर्भ में सहायक निबंधक को जिला उपनिबंधक के पत्र बाबत व चुनाव को विलंब क्यों हो रहा है, इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने हमेशा की तरह गोलमाल उत्तर दिया.

Related Articles

Back to top button