अमरावती

अनुसूचित जाति, जनजाति पर होने वाले अन्याय को दूर करे

बौध्द महासभा ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को भेजे निवेदन

अमरावती /प्रतिनिधि दि.२१– अनुसूचित जाति, जनजाति पर होने वाले अन्याय को दूर करने की मांग को लेकर बौध्द महासभा की ओर से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को निवेदन भेजा गया है. निवेदन में बताया गया है कि बीते कई दिनों से अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों पर अन्याय की घटनाएं सामने आ रही है. राजगृह पर हमला करने वाले हमलावरों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, चैत्यभूमि में डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के स्मारक के पास गैर कानूनी तरीके से निर्माण कार्य कर स्मारक को ढकने का षडयंत्र रचा जा रहा है, इन मांगों को लेकर निवेदन दिया गया. निवेदन सौंपते समेत राहुल बनसोड, अवधुत साखरे, सुधीर चव्हाण, पवन दुपारे, आकाश जवंजाल, आकाश ठोंबरे, अजय पाटिल, क्रांती गारोडे, आतिश पाटिल, अनमोल शिंदे, संदीप अंभोरे, नाना ढेरे, स्वप्नील मोरे, मंगेश राउत, स्वप्नील अंभोरे, महेंद्र लांजेवार, अतुल गाडगे, ज्योती डवरे, माया वाडेकर, त्रिवेनी सोनोने, अरुण मारोडकर आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button