अमरावती

मुस्लिम इलाकों की बिजली समस्याएं दूर करें

युथ लिग संगठन की ओर मुख्यअभियंता को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बार-बार खंडित होने की शिकायतें मिल रही है. बिजली गुल होने की समस्या का शीघ्र निराकरण करने की मांग को लेकर युथ लिग संगठन की ओर से बिजली विभाग के मुख्य अभियंता को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में बताया गया कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र 2 लाख आबादी वाला क्षेत्र है. यहां पर सब स्टेशन का अभाव है. जिसके चलते यहां पर बार-बार बिजली गुल हो रही है. इसलिए यहां पर सब स्टेशन का काम शुरु किया जाये. खुली डीपी व खुले तार हटाये जाये. इतवारा बाजार परिसर से उड़ान पुल का काम निर्माण कार्य विभाग की ओर से किया जा रहा है. इस उड़ान पुल के आजू-बाजू से जो बड़ी लाईन गुजर रही है, उसे अंडरग्राउंड किये जाने की मांग की गई है.
निवेदन सौंपते समय युथ लिग के प्रदेशाध्यक्ष इमरान अशरफी, अब्दुल नदीम इरशाद पठान, राजीकबेग सलमान, शकील बबलू सलमान, शहर अध्यक्ष शेख फरहान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button