-
निगमायुक्त के आदेश को भी तोडू दस्ते ने दिखाई कचरे की टोकरी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – स्थानीय मनपा के भाजीबाजार जोन अंतर्गत आने वाले तालाबपुरा परिसर में नझूल की जगह पर किया गया अतिक्रमण निकालने के आदेश 23 फरवरी 2021 को नझूल तहसीलदार ने मनपा को दिये है. नझूल तहसीलदार इस आदेश की प्रत के साथ कार्रवाई की मांग के लिए तालाबपुरा निवासी शमा परवीन शेख नुर नामक शिकायतकर्ता महिला ने मनपा आयुक्त को निवेदन सौंपा था. इस निवेदन पर मनपा आयुक्त ने अतिक्रमण विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये थे, लेकिन पिछले 3 महिने से मनपा आयुक्त के आदेश की यह प्र्रत अतिक्रमण तोडू विभाग के पास पडी हुई है. इससे पहले लॉकडाउन का कारण आगे कर लॉकडाउन हटते ही कार्रवाई करने का दावा करने वाले अतिक्रमण विभाग प्रमुख अजय संगेले मात्र अब शिकायत जांच पडताल के लिए संबंधित विभाग को भेजने की बात कह रहे है.
जानकारी के अनुसार तालाबपुरा स्थित सीट नं.93 डी में से प्लॉट नंबर 245 यह शासकीय प्लॉट है वह मनपा को व्यवस्था के लिए दिया गया है. उसमें शासकीय रास्ता व सार्वजनिक कुआ व हैंडपंप है. इस अतिक्रमण को लेकर तालाबपुरा निवासी शमा परवीन सैयद नुर नामक महिला ने अतिक्रमणकर्ता यासीर खान नासीर खान के खिलाफ नझूल तहसीलदार के कोर्ट में अर्जी की थी. जिसपर नझूल तहसीलदार अभिजीत जगताप ने 23 फरवरी को मनपा को 15 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये है. यह आदेश मनपा को प्राप्त होने के बाद आयुक्त ने भी अतिक्रमण विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये थे, लेकिन अभी तक इसपर कोई कार्रवाई न होने से मनपा के तोडू दस्ते की भूमिका पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है.