अमरावती

न्यू अमरावती रेल्वे स्टेशन परिसर की समस्याएं दूर करें

स्ट्रीट लाइट, रास्ते, पक्की नालियां व नल कनेक्शन नहीं रहने से बढ़ी परेशानियां

  • मनविसे ने दिया आयुक्त को निवेदन

अमरावती/दि.5 – शहर के साईनगर प्रभाग क्र. 19 में आने वाले न्यू अमरावती रेल्वे स्टेशन, स्वाभिमान नगर परिसर के नागरिकों को बीते पांच वर्षों से अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इन समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग को लेकर मनविसे की ओर से मनपा आयुक्त को निवेदन सौंपा गया.
न्यू अमरावती रेल्वे स्टेशन, स्वाभिमान नगर परिसर गत पांच वर्षों से 400 से 500 परिवार रह रहे हैं. वहां लाईट की व्यवस्था, रास्ते, नालियों की समस्या, नल पाईप की व्यवस्था न होने से नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छोटे गांव देहातों में भी यह सुविधाएं उपलब्ध है, लेकिन शहर के कुछ परिसर में अब भी इन सुविधाओं का अभाव होने से इसके लिये सिर्फ यहां के नगरसेवक ही जिम्मेदार है. उपरोक्त सभी समस्याएं हल करने हेतु मनविसे की ओर से आयुक्त को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन देने वालों में मनविसे के शहर उपाध्यक्ष संतोष बद्रे, शहर सचिव निखिल बिजवे, शहर उपाध्यक्ष पवन लेंडे, गौरव बेलुरकर, शहर अध्यक्ष हर्षल ठाकरे सहित रिना जुनघरे,कुंदा मुत्तेमवार, दिपीका हिवलेकर, प्रिती साहू, वंदना किल्लेकर, सुरज बरडे, शैलेश सुर्यवंशी, मयंक तांबसकर, रोशन शिंदे, हरिभाऊ कुरील, राहुल उईके, विनोद तिडके, गजानन चौधरी, श्रीधर, अशोक लकडे, आकाश विश्वकर्मा, अरुण कोटाडे, राहुल भटालकर, आकाश खोरगडे, कृष्णा कटाइत, रोशन इंगले, सरला हेमने, शीला झामरे, रेखा राऊत, माधुरी बोरेकर, संध्या राऊत, वंदना चवले, अलका तवाले, भारती शेंडे, नंदा राऊत, माधुरी राजुरकर, नंदा लसनकुटे, रेखा उईके, उषा दाभने, सुनीता राजपूत,सुरेखा काले,कोकिला शिरालकर,लक्ष्मी ब्राम्हणकर, रोशनी, उमा भेंडारकर, अलका तवाडे, कविता पवार, कुसुम लोंदे, रंजना जवलकर, संगीता परोले, सुनीता ससोन का समावेश है.

Related Articles

Back to top button