अमरावती

स्वाभिमान नगर के जनता की समस्याएं दूर करे

मनपा आयुक्त को सौंपा निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ – प्रभाग क्र. 19 साईनगर अंतर्गत आनेवाले नया अमरावती रेलवे स्टेशन के निकट स्वाभिमान नगर नाम से पिछले पांच से सात वर्ष से बसी हुई बस्ती में 400 से 500 लोग रहते है. वहां विद्युत व्यवस्था, सडके, नालियां, जीवन प्राधिकरण की पाईप लाईन आदि की सुविधा उपलब्ध नहीं की गई है. जिससे यहां रहनेवाले लोगोें को काफी तकलीफों का सामना करना पड रहा है. आज छोटे-छोटे कस्बों में जो सुविधा है, वह यहां नहीं है. इस कारण स्वाभिमान नगर वासियोें को सभी सुविधाएं उपलब्ध कर देने की मांग सचिन बावनेर, निखिल बिजवे, योगेश मानकर, राजेश धोटे, सुरज बर्डे, सोजवलं फुटाणे, निखिल अवजेकर, निखिल शर्मा आदि ने की है.

Related Articles

Back to top button