अमरावती

महास्वयम् ऍप की तकनीकी दिक्कतों को दूर करे

भाजयुमो के पूर्व प्रदेश सचिव बादल कुलकर्णी की मांग

  • बेरोजगारों को न्याय नहीं मिलने पर दी आंदोलन की चेतावनी

  • जिलाधीश व रोजगार कार्यालय को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.12 – राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेेंद्र फडणवीस के कार्यकाल में तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा कौशल्य विकास मंत्रालय अंतर्गत राज्य में सुशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलवाने हेतु महास्वयम् ऍप शुरू किया गया था. जिसके जरिये निजी कंपनियों व अर्ध सरकारी कंपनियों में उपलब्ध रोजगार के लिए विज्ञापन देने तथा बेरोजगार युवाओं द्वारा इस ऍप पर अपना पंजीयन करते हुए अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी प्राप्त करने का उद्देश्य तय किया गया था. साथ ही इस ऍप के जरिये उद्योजकों को मार्गदर्शन करने के साथ ही कौशल्य विकास के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी देना भी अपेक्षित था. लेकिन विगत कुछ महिनों से इस ऍप में बडे पैमाने पर तकनीकी दिक्कतें आ रही है. जिसकी वजह से बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त नहीं हो पा रहा. ऐसे में इन तकनीकी दिक्कतोें को जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए. इस आशय की मांग भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव बादल कुलकर्णी द्वारा जिलाधीश व रोजगार कार्यालय को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि, यदि इन दिक्कतों को तुरंत दूर करते हुए राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं कराये गये, तो भाजयुमो द्वारा समूचे राज्य में तीव्र आंदोलन शुरू किया जायेगा.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, इस ऍप पर आवेदकों का प्रोफाईल पूरी तरह नहीं दिखाया जा रहा, नौकरी के लिए सबसे महत्वपूर्ण कॉलम शिक्षा का होता है, लेकिन यहीं कॉलम इस प्रोफाईल में नहीं दिखाया जा रहा. पात्रता रहने के बावजूद जगहों के लिए आवेदन करना संभव नहीं हो रहा. किसी चौकीदार या सुरक्षा रक्षक के पद हेतु आवेदन करने का प्रयास करने पर तमाम निर्देश अंग्रेजी में आते है, जबकि इस पद हेतु शैक्षणिक पात्रता केवल कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण रहने की होती है. इस ऍप पर आधार क्रमांक सहीं ढंग से डालने के बावजूद आधार क्रमांक गलत रहने की सूचना इस ऍप पर दर्शायी जाती है, और पंजीयन करने में काफी तकलीफें भी आती है. इस ज्ञापन में यह भी कहा गया कि, फिलहाल कई कंपनियो में आवेदन करने की अंतिम तारीख बेहद पास में आ चुकी है. ऐसे में इतने कम समय में आवेदन कैसे किया जाये. यह अपने आप में एक बडा सवाल है. इसके अलावा सबसे बडी समस्या यह है कि, यदि कोई बेरोजगार युवा इस ऍप पर पहली बार भी अपनी प्रोफाईल बना रहा है, तो ऍप द्वारा उसे बताया जाता है कि, उसकी प्रोफाईल पहले से बनी हुई है. ऐसे में उस बेरोजगार युवा के सामने यह समस्या होती है कि, वह नौकरी के लिए इस ऍप के जरिये आवेदन कैसे करे. इन तमाम बातों के मद्देनजर यह बेहद जरूरी हो चला है कि, महास्वयम् ऍप में उत्पन्न हो रही तमाम तकनीकी दिक्कतों को तुरंत दूर किया जाये, ताकि राज्य के बेरोजगार युवाओं के पास रोजगार के अवसर उपलब्ध हो. यदि ऐसा नहीं होता है, तो भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा राज्य में तीव्र आंदोलन किया जायेगा. ज्ञापन सौंपते समय वेदांत झाडे, संकेत सहारे, अनिरूध्द भेंडकर, अंकुश उमक, विवेक धर्माले, पराग छांगानी, पवन गौड, अथर्व पहाडे, अनुज भेंडकर, धनंजय भेंडकर तथा युवा मोर्चा विद्यार्थी आघाडी के जिला संयोजक निखिल भटकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button