अमरावतीखेलमहाराष्ट्र

इलाईट सुपर किंग ने जीता जेपीएल 4 का खिताब

लगातार तिसरी बार रही विजेता

* पोटे, संजय अग्रवाल, राजेश कटारिया तथा समाज बंधूओं की रही उपस्थिती

अमरावती/दि. 25– जेपीएल बॉक्स क्रीकेट टूर्नामेंट में लगातार तिसरी बार ईलाईट सुपर किंग ने जीत हासिल की है. जेपीएल खिताब अपने नाम किया है. कल हुए रोमांचक मुकाबले में चोरडिया सुपर किंग को मात देकर उन्होंने यह खिताब हासिल किया. स्विंग जोन में ओसवाल नवयुवक मंडल द्वारा जैन प्रिमियल लिग का आयोजन किया गया था. लगातार 3 दिनों तक चले इस टुर्नामेंट का शुभारंभ विधायक प्रवीण पोटे के हाथों किया गया. इस अवसर पर ओसवाल समाज के अध्यक्ष संजय आंचलिया, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष अमृत मुथा, छोटे मंदिर के अध्यक्ष लालचंद भंसाली, बडा मंदिर सचिव नवीन चोरडिया, अभिनंदन बैंक के अध्यक्ष सूदर्शन गांग, ओसवाल महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू गुगलिया, तथा मान्यवरों की उपस्थिती में हुये उद्घाटन समारोह के पश्चात लिग प्रतियोगिता का आगाज किया गया.

* 10 टीमों का सहभाग
स्वींग झोन पर मैदान पर आयोजित जेपीएल-4 में अपने हुनर दिखाने 10 टीमों ने अपना सहभाग दर्शाया. हर एक टीम में दो महिला सदस्यों का भी सहभाग था. हर एक टीम ने 9 मुकाबले खेले, जिसमें सर्वाधिक पाईंट हासिल करनेवाली 4 टीम सेमिफाईनल में खेली. जिसमें चोरडिया सुपर किंग तथा सोलार के बीच मुकाबला हुआ वही इलाइट ने जीत हासिल करते हुये फाईनल मुकाबले में अपना स्थान पक्का किया. पश्चात अंतिम मुकाबला इलाईट सुपर किंग तथा चोरडिया सुपर किंग के बीच खेला गया.

* समाज बंधूंओं ने दर्शाई उपस्थिती
तीन दिनों तक चलनेवाले सभी मैच में मान्यवरों की उपस्थिती रही. वहीं समाज बंधूओं ने भी अपनी उपस्थिती दर्शाकर इस आयोजन का हौसला बढाया. अध्यक्ष निर्मल मुणोत, सचिव अंकित बंबोरिया, प्रकल्प अधिकारी मोहित जैन, पुर्वेश देवडा, कार्तिक बुच्चा, जिनेश कोठारी आदी सदस्यों के मार्गदर्शन में ओसवाल नवयुवक संघ की टीम ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

* बटे नगद पुरस्कार
पुरस्कार वितरण समारोह में पुनम फर्निचर तथा इलेक्ट्रॉनिक वर्ल्ड के संचालक संजय अग्रवाल, एमरॉन बैटरी के संचालक राजेश कटारिया आदी के हाथों विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया गया. जिसमें प्रथम पुरस्कार 11 हजार, द्वितीय 7000 और, मैन ऑफ द मैच हार्दिक मेहता, बेस्ट बैटसमैन अभिज्ञान छाजेड, बेस्ट बॉलर दीपेश गांधी, बेस्ट फिल्डर मंथन बोरा, मैन ऑफ द सिरिज के रुप में स्मित दोशी तथा महिला खिलाडी के रुप में प्रेक्षा जैन को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में ओसवाल संघ के पूर्व अध्यक्ष चंदू सोजोदिया, प्रेरणापुंज के संपादक अनिल मुणोत. अजय भंसाली, राजेश सामरा, राजेश जैन, सुदर्शन गांग, प्रदीप जैन, पद्म देवडा, नंदू बोकरिया, अनिता चोरडिया, सुनीता लुनावत, सुनीता बंबोरिया, संगीता चोरडिया, राहुल गांधी, अंकिता मुणोत, अमिता मुणोत, पंकज कटारिया, पलक मुणोत, संजय मुणोत, संकेंद्र चोरडिया आदी के साथ समाज बंधुओं ने अपनी उपस्थित दर्शायी.

Related Articles

Back to top button