होटल में 18 लाख का गबन, मैनेजर नामजद
अमरावती/दि.13 – फे्रजरपुरा थानांतर्गत कैम्प प्वॉईंट बार व रेस्टारेंट में मैनेजर आरोपी राहुल अशोक उंबरकर द्वारा 18 लाख की हेराफेरी किये जाने की शिकायत संचालक प्रशांत रामकृष्ण धर्माले ने पुलिस में की. शिकायत पर पुलिस ने भादंवि की धारा 408, 420 के तहत राहुल उंबरकर को नामजद किया है. घटना 1 जनवरी 2020 से 26 अगस्त 2024 दौरान होने की जानकारी शिकायत में दी गई है.
* लौटाता किश्त में 15 लाख
शिकायत में यह भी कहा गया कि, संचालक प्रशांत धर्माले ने जब आरोपी राहुल उंबरकर द्वारा की गई लाखों की गडबडी पकड ली, तो आरोपी ने किश्त दर किश्त में 15 लाख रुपए लौटाने का वादा किया था. वह भी अब तक नहीं लौटाये गये है. आरोपी ने ड्यूटी के समय ग्राहकों के पैसे अपने खाते में ट्रान्सफर कर करीब 18 लाख रुपए का गबन करने की शिकायत में की गई है. फोन पे के स्टेटमेंट मांगने पर भी आरोपी ने उपलब्ध नहीं करवाये थे. धर्माले ने देखा कि, कैम्प प्वॉईंट व बार रेस्टारेंट किराए से लेकर चलाने का उनका निर्णय गलत हो रहा था. क्योंकि बार में लगातार घाटा दिखाया जा रहा था. बैंक स्टेटमेंट लाने पर राहुल उंबरकर द्वारा किया गया घपला उजागर हुआ.