अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – हाथ धोने की आदत साधारण है. किंतु कोरोना काल में इसका महत्व अधिक बढ गया है. हाथ धोने की आदत अपने जीवन में अंगीकार करें. ऐसा आहवान जिले की पालकमंत्री तथा राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एड.यशोमति ठाकुर (Minister State Child Child Development Ed Yashomati Thakur) ने कल विश्व स्तर पर संपन्न होने जा रहे ग्लोबल हैंड वाशिंग डे के अवसर पर जिले की पालमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने युनेसेफ द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय वेबीनार मे कहा.
इस वेबीनार में एकात्मिक बाल विकास योजना आयुक्त इंद्रा मालो, राज्य के विविध जिला परिषदो के मुंख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला प्रकल्प अधिकारी, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी, बालविकास अधिकारी, युनिसेफ के वॉश स्पेशालिस्ट युसुफ कबीर, युनिसेफ की न्यूट्रिशन अधिकारी डॉ. अर्पणा देशपांडे व राज्य की आंगनवाडी सेविका व पर्यवेक्षिका उपस्थित थी.
वेबीनार में राज्य की बालविकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री द्वारा शुरु किए गए अभियान मेरा परिवार मेरी जवाबदेही कार्यक्रम का हिस्सा ग्लोबल हैंड वाशिंग डे है. संपूर्ण राज्यभर में इस अभियान को चलाने का आहवान यशोमति ठाकुर द्वारा किया गया. उन्होंनें कहा कि कोरोना काल में हाथ धोने का बडा महत्व है. जागति हाथ धोने के दिवस पर बार-बार हाथ धोने का महत्व का प्रचार प्रसार कर नागरिकों तक पहुंचाए. ऐसा पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने कहा.