अमरावतीमहाराष्ट्र

निर्मिती के 32 वर्ष बाद अप्पर वर्धा बांध हेतु आपातकालिन कृति योजना

बांध फुटने का भी किया गया विश्लेषण

* हायफ्लड लेवल की भी होगी गणना
अमरावती /दि.31– मोर्शी तहसील के सिंभोरा स्थित अप्पर वर्धा प्रकल्प यानी नल-दमयंती जलाशय हेतु निर्मिती के 32 वर्ष बाद आपातकालिन कृति योजना यानी इमरजन्सी एक्शन प्लान को अमल में लाया जा रहा है. इसके साथ ही बांध के फुटने की संभावना का भी विश्लेषण किया जाएगा. इस हेतु अप्पर वर्धा बांध प्रकल्प के कार्यकारी अभियंता ने मार्च माह के अंतिम सप्ताह में 97 लाख 8 हजार 608 रुपए की निविदा जारी की है. कुल मिलाकर इस प्रकल्प का नए सिरे से डीपीआर बनाया जा रहा है.
अमरावती जिले के एकमात्र सबसे बडे प्रकल्प अप्पर वर्धा बांध में हायफ्लड लेवल की गणना भी की जाएगी. साथ ही लाल व नीली रेखाओं का चिन्हांकन भी किया जाएगा. इसके अलावा अमरावती शहर के लिए लाईफ लाईन साबित रहनेवाले इस प्रकल्प का हाईड्रोलिक अध्ययन भी किया जाएगा. जिसके तहत प्रकल्प के डूबित क्षेत्र सहित लाभ क्षेत्र के सभी गांवों का डेटा संकलित करने, 25 व 100 वर्ष की बारिश व बाढ का अध्ययन करने तथा नदी की ओर से क्रॉस सेक्शन लेने जैसे काम अंतर्भूत है.

* ऐसा है अप्पर वर्धा प्रकल्प
विदर्भ पाटबंधारे विकास महामंडल द्वारा गोदावरी खोरे के वर्धा उपखोरे में अप्पर वर्धा प्रकल्प स्थापित किया गया है. अमरावती जिले में मोर्शी तहसील के निकट सिंभोरा गांव में वर्धा नदी पर सन 1993 में इस प्रकल्प का निर्माण किया गया था और इस प्रकल्प की नहरों के काम सन 2003 में पूर्ण होकर अमरावती जिले के 54 हजार 77 हेक्टेअर व वर्धा जिले के 16 हजार 92 हेक्टेअर ऐसे कुल 70 हजार 169 हेक्टेअर क्षेत्र को सिंचाई का लाभ हो रहा है. अप्पर वर्धा बांध को अमरावती शहर सहित मोर्शी व वरुड तहसीलों के लिए जीवनवाहिनी माना जाता है.
* कैसे तय होती है बाढ रेखा?
सफेद रेखा – बांध से 30 हजार घनमीटर पानी छोडे जाने पर नदी पात्र का जलस्तर बढता है और जिस स्थान तक पानी का स्तर पहुंचता है उसे व्हाईट लाईन यानी सफेद रेखा के तौर पर चिन्हांकित किया जाता है.
नीली रेखा – बांध से 30 हजार घनमीटर पानी छोडे जाने पर नदी पात्र का जलस्तर जिस स्थान पर पहुंचता है, उसे ब्लू लाईन या नीली रेखा के तौर पर जाना जाता है.
लाल रेखा – बांध से एक लाख घनमीटर पानी छोडे जाने पर नदी पात्र का जलस्तर जहां तक पहुंचता है, उसे रेड लाईन यानी लाल रेखा के तौर पर चिन्हांकित किया जाता है.

Back to top button