प्रतिष्ठित व्यापारी राजेंद्र अग्रवाल परिवार ने मनाया गुढी पाडवा
भगवा ध्वज फहराकर दी हिंदू नववर्ष की शुभकामना
अमरावती/दि.14 – चैत्र मास की शुल्क पक्ष की प्रतिपदा पर हिंदू नववर्ष का प्रारंभ होता है. इस पर्व को गुढी पाडवा के रुप में मनाया जाता है. मंगलवार को घर-घर में गुढी सकारकर यह त्यौहार मनाया गया. शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी राजेंद्र अग्रवाल उर्फ रज्जू भाई परिवार द्बारा भी गुढी पाडवा पर्व उत्साह के साथ मनाया गया. इस उपलक्ष्य में अग्रवाल परिवार द्बारा गुढी और भगवा ध्वज फहराकर सभी शहरवासियों को मराठी नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई.
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते सभी धर्म और जाति के तीज त्यौहार सीमित हो चुके है. शहर के सुविख्यात व्यवसायी राजेंद्र उर्फ रज्जूभाई अग्रवाल ने केवल अपने घर में गुढी उभारी बल्कि हिंदू नववर्ष की सभी को शुभकामनाएं भी दी. इस अवसर पर अग्रवाल परिवार ने कोरोना महामारी से पूरे विश्व को मुक्त करने की कामना की. इस समय पार्षद अजय सारसकर, कन्हैया मित्तल, कमला अग्रवाल, शिखा मित्तल, स्वाती मित्तल, गायत्री मित्तल के साथ परिसर के नागरिक उपस्थित थे.