विदर्भ के राजा को दी गई भावभिनी व जल्लोषपूर्ण विदाई
भव्य-दिव्य एवं नयनाभिराम रही विसर्जन रैली
* न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल ने किया ‘बाप्पा’ को विदा
* विदाई से पहले 1001 किलो बूंदी का महालड्डू हुआ अर्पित
अमरावती/दि.06– अमरावती शहर सहित जिले के लिए लोकोत्सव का रुप बन चुके खापर्डे बगीचा स्थित न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल द्बारा स्थापित किए जाने वाले विदर्भ का राजा की कल भव्य-दिव्य एवं जल्लोषपूर्ण विसर्जन रैली का आयोजन किया गया. विगत 19 सितंबर को स्थापित व प्राणप्रतिष्ठित होने के उपरान्त भाविक श्रद्धालुओं को अपने महलनूमा दरबार में 15 दिन तक दर्शन देने वाले विदर्भ के राजा की शाही सवारी कल गुरुवार 5 अक्तूबर को खापर्डे बगीचा में न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल द्बारा साकार किए गए महलनूमा दरबार से बाहर निकली और दर्जनों ढोल-ताशा पथक, संदल व ध्वज पथक के साथ नगरभ्रमण करते हुए विलास नगर मार्ग स्थित मोसीकॉल जीन कारखाना परिसर पहुंची. जहां के विशालकाय कुएं में विदर्भ के राजा की करीब 27 फीट उंची अतिविशाल प्रतिमा को क्रेन के जरिए उठाकर कुएं के पानी में विसर्जित किया गया.
इससे पहले गत रोज सुबह शहर के पूर्व महापौर विलास इंगोले की ओर से विदर्भ के राजा को 1001 किलो बूंदी के महालड्डू नैवैद्य के तौर पर अर्पित किया गया और न्यू आजाद गणेश मंडल के अध्यक्ष दिनेश बूब, पूर्व महापौर विलास इंगोले, अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल एवं कांगे्रस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत के हाथों विदर्भ के राजा की महाआरती की गई. साथ ही विसर्जन रैली का प्रारंभ होने से पहले दिनेश बूब और उनकी धर्मपत्नी शीतल बूब द्बारा विदर्भ के राजा की पूजा-अर्चना की गई. जिसके उपरान्त दोपहर 3.30 बजे के आसपास ‘गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयघोष के बीच विदर्भ के राजा की विसर्जन रैली का प्रारंभ हुआ. इस समय बच्चों से लेकर युवाओं, बड़े-बूढ़ों ने आरती में सहभागी होकर बाप्पा का अंतिम दर्शन किया. इस अवसर पर कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, एड. प्रशांत देशपांडे, पूजा इंगोले, शीतल धूत, ममता बूब, मोना जोशी, अश्विनी भिसे, अपूर्वा देशमुख, तारा परिहार, दिशा मावले, अंबिका गुप्ता, जानकी मोतीवाला, जया डवरे, प्रतिभा बोपशेट्टी, ज्योति बूब, ईशानी बूब, विनोद डागा, रमेश परमार, बिट्टू सलूजा, गुणवंत शेडके, गोपाल धूत, भूषण भामकर, अमित मोतीवाला, प्रशांत पाचोरी, सीतश साहू, नीलेश चांडक, सागर झोलेकर, आशीष पाल, कमल वानखडे, धनमय बूब समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे.
इसके पश्चात खापर्डे बगीचा परिसर से प्रारंभ हुई यह विसर्जन रैली इर्विन चौक, मच्यूरी टी-प्वॉईंट, रेल्वे स्टेशन चौक, रेल्वे पुलिया, राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, वसंत टॉकिज, दीपक चौक, आदर्श होटल, चौधरी चौक होते हुए विलास नगर रोड स्थित मोसीकॉल जीन कारखाने पर पहुंची. इस पूरे मार्ग पर विदर्भ के राजा का स्वागत करने हेतु केले के पत्तों से बंदनवार सजाए गए थे और पूरे रास्ते पर आकर्षक रंगोली साकार की गई थी. साथ ही राजा की अगुवानी करने हेतु पूरे रास्ते सडक के दोनों ओर हजारों की तादाद में लोगों की भीड इकठ्ठा थी. जिसमें से अधिकांश लोगों ने इस भव्य-दिव्य रैली के दृष्य को अपने-अपने मोबाइल कैमरों में फोटो व वीडियो के जरिए कैद किया. इसके साथ ही इस पूरे मार्ग पर रैली में शामिल श्रद्धालुओं हेतु जगह-जगह कई सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं व संगठनों के साथ ही नागरिक समूहों द्बारा ठंडे पानी, शीतपेय व अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी.
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जब यह विसर्जन रैली राजकमल चौराहें पर पहुंची, तो वहां पर विदर्भ के राजा की महाआरती की गई. इसके अलावा इस वर्ष विसर्जन रैली के दौरान अन्य तीन स्थानों पर भी बाप्पा की महाआरती का आयोजन किया गया. जिसके उपरान्त यह विसर्जन रैली धीरे-धीरे आगे बढते हुए मोसीकॉल जीन कारखाना परिसर पहुंची. जहां पर विदर्भ के राजा की अतिविशाल प्रतिमा का भावपूर्ण तरीके से विसर्जन किया गया.
उल्लेखनीय है कि, न्यू आजाद गणेश मंडल द्बारा प्रतिवर्ष ही विदर्भ के राजा के तौर पर करीब 27 फीट उंची गणेश प्रतिमा स्थापित की जाती है. जिसके चलते न्यू आजाद गणेश मंडल के खापर्डे बगीचा परिसर स्थित पंडाल में ट्रैक्टर की ट्रॉली के उपर ही विशालकाय गणेश प्रतिमा का निर्माण किया जाता है. इसी ट्रॉली के आगे गत रोज दोपहर ट्रैक्टर को जोडा गया और विदर्भ के राजा अमरावती शहरवासियों को दर्शन देने हेतु अपने दरबार से बाहर निकले. जिसके बाद नगर भ्रमण करते हुए अपने निजधाम रवाना होने हेतु मोसीकॉल जीन कारखाने में स्थित विसर्जन स्थल पर पहुंचे. जहां पर न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल के मुखिया दिनेश बूब सहित मंडल के पदाधिकारियों ने अपने लाडले बाप्पा को साश्रू नयनों के साथ विदाई दी.
* सबसे पहले ढोल पथकों ने दी मानवंदना, 14 ढोल पथकों का रहा सहभाग
‘विदर्भ के राजा’ की भव्य विसर्जन यात्रा का मुख्य आकर्षण विविध 14 ढोल पथक रहे. खापर्डे बगीचा स्थित पंडाल से शुरु हुई इस विदाई यात्रा में उपस्थित सभी ढोल पथक ने सर्वप्रथम ‘विदर्भ के राजा’ के सामने मानवंदना दी. जिसका पहला सम्मान पांढरकवडा के ढोल पथक को प्राप्त हुआ. उसके पश्चात चिमुर के शिवस्पर्श पथक व बाभूलगांव के ढोल पथक को तीसरा मौका मिला. जिसके बाद सभी ढोल पथक एक के बाद एक आगे आते हुए इस विदाई यात्रा से पूर्व ‘विदर्भ के राजा’ को मानवंदना दी. जिनमें विदर्भ के छत्रपति ढोल ताशा पथक, रामराज्य ढोल ताशा पथक, विद्यार्थी ढोल ताशा पथक, स्वराज्य ढोल ताशा पथक, शिवसाम्राज्य ढोल ताशा पथक, वाद्य सम्राट ढोल ताशा पथक, जगदंब ढोल ताशा पथक के साथ वर्धा के दैवत वाद्य ढोल पथक, नागपुर का भगवा पताका ढोल पथक, बडनेरा का विद्यार्थी ढोल पथक, परतवाड़ा के हिंदवी स्वराज्य समेत अन्य पथकों का समावेश रहा. संपूर्ण विदाई यात्रा का मुख्य आकर्षण यह ढोल पथक रहे. उनके ढोल ताशों की गूंज शहर के कोनेकोने में सुनाई दे रही थी.
* विसर्जन रैली का जगह-जगह हुआ भावपूर्ण स्वागत
बता दें कि, खापर्डे बगीचा से निकलने के बाद इर्विन चौक से शाम 5 बजे अपने गंतव्य के लिए मार्गक्रमण करते हुए निकली भव्य विदाई यात्रा का विविध संगठनों की ओर से भव्य स्वागत कर यात्रा में शामिल भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया. रेलवे स्टेशन चौक पर भक्तों को बूंदी तथा मसाला चावल का वितरण किया गया. राजकमल चौक से पूर्व शरबत का वितरण किया गया. इसके अलावा मार्ग में जगह-जगह भक्तों को शरबत व पानी की बोतल वितरित की गई. साथ ही साईं नाथ गणेशोत्सव मंडल रेलवे स्टेशन के साथ कई सामाजिक संस्थाओं ने ‘विदर्भ के राजा’ का दर्शन कर उन्हें फूल माला समर्पित की.
* दिनेश बूब ने विसर्जन अवसर पर अपने पिता व मित्र सहित मां अंबा व एकवीरा तथा छत्रपति शिवराय को किया नमन
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विदर्भ के राजा की विसर्जन यात्रा में चार झांकियों का विशेष तौर पर समावेश किया गया था. जिसमें दिनेश बूब के पिता व आदर्श स्व. डॉ. गणेश बूब, परम मित्र स्व. सोमेश्वर पुसतकर तथा विदर्भ की कुलस्वामिनी माता अंबादेवी व माता एकवीरा देवी के साथ जाणता राजा कहे जाते छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा वाली झांकियों का समावेश रहा. इस जरिए न्यू आजाद मंडल के मुखिया दिनेश बूब ने अपने आराध्यों के साथ ही अपने लिए प्रेरणास्थान रहने वाले अपने पिताजी और हर कदम पर अपना साथ देने वाले अपने मित्र को नमन किया.
* अनेकों गणमान्यों ने दी सदिच्छा भेंट
इस वर्ष ‘विदर्भ के राजा गणेशोत्सव समारोह 2023’ की गठित कार्यकारिणी में अध्यक्षा विधायक एड. यशोमति ठाकुर के साथ कार्याध्यक्ष विधायक बलवंत वानखडे, सचिव विनोद डागा, कोषाध्यक्ष शाकाल तिवारी, स्वागताध्यक्ष अमित मोतीवाला, आश्रयदाता विधायक बच्चू कडू, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व सांसद अनंत गुढे, शिवसेना जिला प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, राकांपा (अजीत पवार गुट) प्रदेशाध्यक्ष संजय खोड़के, पूर्व पार्षद तुषार भारतीय, विलास इंगोले, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, एड. प्रशांत देशपांडे, विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, राजकुमार पटेल, पूर्व विधायक श्रीकांत देशपांडे का समावेश रहा. इन सभी मान्यवरों ने अपने-अपने समयानुसार विदाई यात्रा में शामिल होकर बाप्पा का भावविभोर होकर दर्शन लिया.
* राजा की विसर्जन यात्रा का सिंहावलोकन
20 पोते गुलाब व झेंडू के फूल
1 ट्रक केले के पत्तें
3 चित्ररथ
1 दिंडी
11 ढोल पथक
3 ढोल-ताशा पथक
2 बैंजों पथक
1001 किलो बूंदी का वितरण (शुद्ध घी, बेसन, शक्कर, मगज, काजू व किसमिस से बनाया गया था महालड्डू, 20 हजार पैकेट बनाकर बांटे गए.)