![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-12-copy-26-780x371.jpg?x10455)
* पुलिस ने बरामद किये 27 ग्राम सोने के आभूषण
अमरावती /दि.22– बस डिपो सहित विभिन्न भागों में गहने और पैसे चुराने वाली महिला आरोपियों की टोली पुलिस के हाथ लगी है. जांच में आरोपी महिलाओं से 27 ग्राम सोने के जेवर जब्त किये गये हैं. आरोपियों में 2 यवतमाल और 3 महिलाएं नांदेड की रहने वाली होने की जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने इनका चोरी का तरीका भी बताया. यह महिला आरोपी लोगों को इमोशनल कर तथा कई बार मासूम बच्चों को आगे कर लोगों का माल असबाब गायब कर देते.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, विशेष दस्ते के निरीक्षक आसाराम चोरमले के दल ने नवाथे और बेनाम चौक से 5 महिलाओं के गिरोह को अरेस्ट किया. इनसे खोलापुरी गेट थानांतर्गत 27 ग्राम सोेने के दागिने चोरी का खुलासा हुआ. वह सोना जब्त किया जा रहा है. तीन महिला को नांदेड पुलिस ने वहां किये गये अपराध में आईडेंटीफाय किया है. उनसे और भी चोरियों का खुलासा होने की संभावना जताते हुए सूत्रों ने बताया कि, आरोपियों की संख्या भी अधिक हो सकती है. फिलहाल तो पुलिस महिलाओं को कोर्ट में प्रस्तुत कर रिमांड लेने का प्रयास कर रही है.
* छोटे बच्चों की आड
पुलिस सूत्रों ने महिला आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ के आधार पर बताया कि, यवतमाल और नांदेड की रहने वाली महिलाएं अपने 6 माह से 1 साल के बच्चों को लेकर सफर करती है. वे ऑटो रिक्शा या बस में गोद में बच्चा होने का बहाना कर महिला के बगल में जा बैठती, फिर उनका कीमती सामान, पर्स गायब कर देती अथवा कई बार पर्स या बैग से गहने व नगदी पार कर देती.