अमरावती/दि.9 – कोरोना महामारी के चलते लगायी गई पाबंदियों के कारण सर्वाधिक असर होटल एवं रेस्टारेंट व्यवसाय पर पडा था. कोरोना की तीव्रता कम होने के पश्चात पाबंदिया शिथिल किए जाने के बाद भी होटल व्यवसायियों के समय में परिवर्तन नहीं किया गया था. जिसको लेकर होटल व्यवसायियों ने अपनी भावनाओं से सरकार को अवगत कराने हेतु जिलाधिकारी पवनीत कौर को ज्ञापन सौंपा था.
जिलाधिकारी पवनीत कौर ने वह ज्ञापन राज्य सरकार को भिजवाकर होटल व्यवसायियों की भानाओं से अवगत करवाया. जिलाधिकारी पवनीत कौर ने बताया कि उन्होंने इस आशय का ज्ञापन राज्य सरकार को भिजवा दिया है किंतु यह मामला राज्य सरकार का है ऐसे में फैसला लेने का अधिकार भी राज्य सरकार को ही है ऐसी जानकारी जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दी. जिलाधिकारी ने कहा कि होटल व्यवसायियों की भावनाओं ने राज्य सरकार को अवगत करवा दिया गया है. राज्य सरकार व्दारा निर्देश दिए जाने के बाद भी जिला प्रशासन कदम उठाएगा.
उल्लेखनीय है कि लगातार पाबंदियों के चलते व जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते होटल व्यवसायियों को नुकसान सहना पड रहा था. जिसमें होटल व्यवसायियों व्दारा आंदोलन किया गया था और होटल की चाबियां जिला प्रशासन को सौंपने का भी कदम उठाया जा चुका था. होटल व्यवयाय पर लगाई गई पाबंदियों के चलते होटल व्यवसाय से संबंधित हजारों लोग बेरोजगार होने के बाद भी होटल संचालकों व्दारा कही गई थी. जिसमें अब जिला प्रशासन व्दारा होटल व्यवसायियों व्दारा ज्ञापन सरकार तक पहुंचा दिया गया है. इसके संदर्भ में अब राज्य सरकार ही निर्णय लेगी ऐसी जानकारी जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दी है.