* पत्रवार्ता में दी गई जानकारी
अमरावती/दि.4- इंडिपेंडेंट इंग्लिश स्कुल एसोसिएशन (ईसा) की अमरावती संभागीय शाखा द्वारा आगामी शनिवार 7 मई की दोपहर 2.30 बजे राजापेठ परिसर स्थित होटल ग्रेस इन में ‘एज्युफेयर-2022’ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति और उसके क्रियान्वयन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की जायेगी. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में ईसा के पदाधिकारियों द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के प्राथमिक शिक्षा उपसंचालक तथा अमरावती विभागीय शिक्षा मंडल की अध्यक्षा निलीमा टाके के हाथों होगा और इस समय वर्धा के उपजिलाधीश रविंद्र जोगी, मुख्याध्यापक संघ के अध्यक्ष ललीत चौधरी, ईसा के प्रदेशाध्यक्ष भारत भांदरगे, प्रदेश उपाध्यक्ष नाना सातपुते व प्रदेश संगठक अनिलल गव्हाणे प्रमुख अतिथी के तौर पर उपस्थित रहेंगे. इस समय आयोजीत सेमीनार में डायट अमरावती के अधिष्ठाता डॉ. दीपक चांदूरे, ईसा के विधि प्रमुख व विभागीय अध्यक्ष एड. डॉ. प्रवीण बारंगे, बालभारती (पुणे)
के बीओएस सदस्य गजानन मानकर तथा झेयुद्दिन पटेल विभिन्न विषयों को लेकर आयोजीत परिसंवाद में अपने विचाार व्यक्त करेंगे.
इस पत्रवार्ता में एसो. के विभागीय अध्यक्ष एड. डॉ. प्रवीण बारंगे, विभागीय सचिव श्याम प्रजापति, विभागीय संयुक्त सचिव दिलीप वासनिक तथा अमरावती शहराध्यक्ष शोएब खान उपस्थित थे.