अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती में पहली बार सम्राट अशोक जयंती उत्साह से मनाई

शोभायात्रा भीमटेकडी से निकाली गई

* शोभायात्रा का उद्घाटन नवीनचंद्र रेड्डी के हाथों हुआ
अमरावती/दि.9-संडे मिशन, अमरावती व बुध्द जयंंती उत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार सार्वजनिक स्वरूप में सम्राट अशोक जयंती उत्साह से मनाई.
इस समय सर्वप्रथम भीमटेकडी से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा का उद्घाटन नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस आयुक्त धनंजय गुलदेकर, समाज सेवक के हाथों किया गया. इस रैली का रूपांतर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक में सभा में हुआ.
इस अवसर पर प्रमुख वक्ता डॉ. संतोष बनसोड ने कहा कि सम्राट अशोक जैसे न्यायप्रिय, दानी व प्रजाहित दक्ष राजा इस भूतल पर आज तक नहीं हुआ. उन्होंने सम्राट अशोक विषय में फैले अप्रचार का खंडन अपने अभ्यासपूर्ण भाषण में किया. प्रसिध्द इतिहासकार आयु.धम्मपाल देशभ्रतार ने बताया कि शिलालेख के कारण सम्राट अशोक के कार्य दुनिया के सामने आए है. उन्होंने देश विदेश में बौध्द धम्म का प्रचार किया व उसके लिए स्वयं के पुत्र दान दिए. इसलिए उन्हें धम्मदायाद कहा जाता है. अध्यक्षीय भाषण में प्रा. डॉ. भीमराव वाघमारे ने कलिंग युध्द के कारण सम्राट अशोक में परिवर्तन हुआ और वह बुध्द धम्म की शरण गया. ऐसा प्रतिपादन किया.
सम्राट अशोक जयंती अवसर पर प्रा. डॉ. कमलाकर गोवर्धन ने स्पर्धा परीक्षा का आयोजन किया था. इसमें अ गुट से प्रथम तीन स्पर्धक कृतिका मेश्राम, स्वाती पानेकर व माधुरी नागदेवे और ब गट से सुधाकर तलवारे, राजेश रामटेके, यशोधरा डोंगरे व अशोक मेश्राम के अतिथियों के हाथों पुरस्कार वितरण व प्रमाण पत्र देकर सत्कार किया गया.
मंच पर सम्राट अशोक की व्यक्तिगत रेखा सुयोग सहस्त्रबुध्दे ने नाटय दिग्दर्शक रत्नाकर शिरसाट के मार्गदर्शन में साकार की. कार्यक्रम की प्रस्तावना अशोक मेश्राम, संचालन आशा प्रधान तथा आभार प्रदर्शन रंजन गोवर्धन ने किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिलीप मसाने, सुधाकर बेलसरे, सुनील रामटेके, अशोक मेश्राम, सुनील रामटेके, रत्नाकर शिरसाठ, एस. कुमार मेश्राम, संगीता मेश्राम, अनिता मसाने, रंजना गोवर्धन, त्रिवेणी मकेश्वर, अलका गडलिंग, कल्पना घोडेस्वार, रत्नशील रामटेके, निरंजन शेंडे, नागसेन वरघट ने अथक परिश्रम किए. कार्यक्रम का मुख्य सूत्रधार व संडे मिशन के अशेाक मेश्राम के मार्गदर्शन में कार्यक्रम हुआ. इस समय शहर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button