बेहतर रिटर्न हेतु सोने-चांदी की खरीदी पर जोर
लगातार उपर उठ रही है चमकिली धातुओं की कीमते

अमरावती/दि.29– विगत कुछ माह से सोने व चांदी के दामों में लगातार अच्छी-खासी वृद्धि हो रही है. अमुमन लोगबाग निवेश के लिहाज से सोने की खरीदी पर जोर देते है. वहीं अब इस निवेश के जरिए अच्छा-खासा रिटर्न भी मिल रहा है. जारी अप्रैल माह के दौरान सोने व चांदी के दाम एक लाख रुपए के स्तर पर पहुंच चुके है. साथ ही सोने व चांदी के दामों में लगातार वृद्धि भी हो रही है. बावजूद इसके सोने व चांदी की खरीदी में अच्छी-खासी तेजी दिखाई दे रही है.
* पिछले वर्ष मिला बेहतरीन रिटर्न
सोने व चांदी ने विगत 16 माह के दौरान शानदार रिटर्न दिया. 1 जनवरी 2024 को चांदी के दाम 63 हजार 500 रुपए प्रति किलो थे. जबकी जारी माह के दौरान चांदी के दाम 92 हजार रुपए प्रति किलो के स्तर पर जा पहुंचे है. इसी तरह 1 जनवरी 2024 को सोने के दाम 63 हजार 900 रुपए प्रति तोला थे. जो इस समय 1 लाख 1 हजार रुपए प्रति तोला के स्तर पर जा चुके है. जिसका सीधा मतलब है कि, चांदी ने डेढ वर्ष के दौरान 28 हजार 500 रुपए का तथा सोने ने 37 हजार 100 रुपए का रिटर्न दिया है.
* वर्षभर दौरान के भाव
महिना सोना (प्रति तोला) चांदी (प्रति किलो)
1 जुलाई 74,500 72,200
1 अगस्त 74,300 70,300
1 सितंबर 81,100 71,800
1 अक्तूबर 81,000 76,400
1 नवंबर 81,000 77,400
1 दिसंबर 82,000 76,100
1 जनवरी 86,000 76,900
1 फरवरी 94,000 82,700
1 मार्च 94,700 85,300
1 अप्रैल 1,01,000 92,000