अमरावतीमहाराष्ट्र

वंचित और पिछडे घटको के विकास पर जोर

पीएम-सूरज पोर्टल के लोकार्पण अवसर पर मोदी का कथन

* सफाई कर्मचारियों को पीपीई सुरक्षा किट और आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड वितरित
अमरावती /दि.14– वंचित एवं पिछडे वर्गो के विकास के बगैर देश की प्रगति नहीं होगी, इसलिए केंद्र सरकार देश के वंचितो और पिछडा वर्ग के लोगों से विकास पर जोर दे रही है, ऐसा प्रतिपादन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूरज पोर्टल के लोकार्पण समारोह में किया.
उन्होंने कहा कि, देश के वंचित और पिछडे वर्गो के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन लाने के मकसद से बनाए गए प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान तथा रोजगार आधारित जनकल्याण राष्ट्रीय पोर्टल का ऑनलाईन शुभारंभ करते हुए उन्हें काफी खुशी हो रही है. इस अवसर पर अमरावती जिले के सफाई कामगारों को प्रतिनिधिक स्वरुप नमस्ते भारत योजना के तहत पीपीई सुरक्षा किट व आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड का वितरण मान्यवरो के हाथों किया गया. जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का लोकार्पण व विविध लाभार्थियों से टेलिवीजन प्रणाली के माध्यम से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विधायक रवि राणा, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, मनपा आयुक्त देवीदास पवार, प्रादेशिक समाज कल्याण विभाग के उपायुक्त सुनील वारे, सहायक आयुक्त माया केदार, जिला अग्रणी बैंक के प्रदीप सिन्हा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नरेंद्र फुलझेले आदि मान्यवर इस अवसर पर उपस्थित थे. इस पोर्टल का लक्ष्य समाज के वंचित व पिछडे वर्गो का उत्थान करना है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और कर्नाटक के लाभार्थियों से बातचीत की. कार्यक्रम में जिले के वंचित एवं प्रत्यक्ष रुप से लाभान्वित लाभार्थियों वर्चूवल मोड में लाभान्वित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, सरकार ने 2047 तक देश को विकसीत राष्ट्र बनाने का संकल्प किया है. देश के सफाई कामगारों के स्वास्थ्य के लिए भी केंद्र सरकार काम कर रही है. उन्हें पीपीई किट के वितरण के साथ आयुष्मान भारत कार्ड दिया जा रहा है. आभा कार्ड के माध्यम से उन्हें पांच लाख रुपए तक उपचार नि:शुल्क मिलेगा. इस अवसर पर जिले के वंचित व प्रत्यक्ष लाभ लिए लाभार्थियोंने आभासी पद्धती से इस कार्यक्रम का लाभ लिया.

Related Articles

Back to top button