अमरावतीमहाराष्ट्र

हाइटेक प्रचार पर जोर, 133 वाहन

वीडियो वाले वाहनों की क्रेज

अमरावती/दि.15– लोकसभा चुनाव हेतु मिली समयावधि और भौगोलिक क्षेत्र का विचार कर उम्मीदवारों ने कम समय में अधिकाधिक वोटर्स तक पहुंचने के लिए हाइटेक प्रचार शुरु किया है. वीडियो वाहन के माध्यम से चित्रफीत दिखाकर प्रचार शुरु है. जिले में 133 वाहन प्रचार करते घूम रहे है. जिसमें वीडियो स्क्रीन लगाये हुए 58 वाहनों का समावेश है. वाहनों से नुक्कड नाटक भी प्रस्तुत किये जा रहे है. ऐसे तीन वाहनों को अनुमति दिये जाने की जानकारी चुनाव महकमे ने दी.

उल्लेखनीय है कि, अमरावती लोकसभा सीट से 37 प्रत्याशी मैदान में है. गत 8 अप्रैल से प्रचार शुरु हो गया है. लगभग 18-19 लाख वोटर्स तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों ने हाइटेक प्रचार पर जोर दिया है. इसलिए वीडियोयुक्त वाहनों की काफी संख्या प्रचार मैदान में उतारी गई है. उल्लेखनीय है कि, अमरावती में पहली बार भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आयी है. यह भी बता दें कि, प्रचार वाहन सुबह 6 से रात 10 बजे तक घूमाये जा सकते हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि, महायुति के उम्मीदवार ने सर्वाधिक 45 वाहन प्रचार के लिए उतारे है. मविआ के प्रत्याशी के 36 वाहन प्रचार करते घूम रहे है. वीडियो पर रील्स दिखाकर हुए काम और प्रस्तावित कामों को बताने का एवं वोटर्स को लुभाने का काम हो रहा है.

Related Articles

Back to top button