अमरावतीमुख्य समाचार

छोटे शहरों में रोजगार बढ़ाने पर रहे जोर

कमलेश डागा की अपेक्षा

अमरावती/दि.20- शहर के प्रसिद्ध उद्यमी कमलेश डागा ने अर्थसंकल्प से अपेक्षाएं विषय पर आशा व्यक्त की कि निर्मला सीतारामन भारतीय अर्थव्यवस्था को अमृतकाल में ले जाने का ब्ल्युप्रिंट बजट के माध्यम से रखेगी. अगले 25 वर्षों के लिहाज से बजट में प्रावधान होंगे. डागा ने कहा कि उपलब्धियों में रही खामियों को दूर करने के लिए देश के छोटे और मंझौले शहरों में अधिकाधिक रोजगार पैदा करने पर बल दिया जाना चाहिए. अतः संकल्प से यह एक बड़ी अपेक्षा है. बता दें कि कमलेश डागा अमरावती ही नहीं, अपितु पश्चिम विदर्भ में उद्योग क्षेत्र में एक बड़ा नाम है. डागा ने कौशल्य विकास के जरिए जन भागीदारी से रोजगार मूलक योजनाएं तैयार करने और स्थानीय प्रतिष्ठित औद्योगिक व्यवस्था से जोड़कर क्रियान्वित करने पर बल दिया. उनका कहना है कि इससे सरकार उद्योग तथा रोजगार की गैप को कम कर सकती है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र विशेष में रोजगार बढ़ाने वहां की औद्योगिक आवश्यकता को ध्यान में रखकर ही योजनाएं बनाने और उसे प्रभावी रुप से क्रियान्वित करने पर अपेक्षित परिणाम प्राप्त होंगे, जो अंततः राष्ट्र निर्माण में सहायक होंगे. कमलेश डागा ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में 9.2 प्रतिशत बढ़ने की संभावना देखी जा रही है जो कि दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. बजट 2022 को डिजिटल और तकनीक पर ध्यान देने वाला कहा गया था. अधोसंरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा और ऑनलाइन सेवाएं के लिए प्रावधान किए गए. काफी कुछ ऐसा ही बजट इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन से अपेक्षित है. अमरावती की दृष्टि से देखे तो यहां उद्योगों को प्रोत्साहन देेने का कार्य होना चाहिए.

Related Articles

Back to top button