अमरावतीमहाराष्ट्र

अचलपुर क्षेत्र में उद्योगों पर जोर

चांदुर बाजार में एमआईडीसी शीघ्र कार्यरत

* प्रहार प्रमुख बच्चू कडू का कहना
* सीएम के रुप में शिंदे कभी भी उद्धव से बेहतर बताया
अमरावती/दि.6– अचलपुर के चार बार के विधायक ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने अपने क्षेत्र में रोजगार के साधन बढाने के लिए उद्योगों पर जोर देने की बात कही. उन्होंने मंडल न्यूज के अतुल चव्हाण से खास चर्चा करते हुए मौजूदा चुनाव, मुद्दे, रणनीति और अन्य विषयों पर खुलकर बात की. कैमरा से न घबरानेवाले कडू ने हमेशा की तरह दो टूक कहा कि, सीएम के रुप में एकनाथ शिंदे कभी भी उद्धव ठाकरे से बेहतर हैं. उद्धव ठाकरे तो मिलते ही नहीं थे. एकनाथ शिंदे हर समय उपलब्ध रहे. फोन पर भी उन्होंने समस्याओं का समाधान किया और पब्लिक की डिमांड पर कई निर्णय तत्परता से किए.
* चांदुर और बहिरम में एमआईडीसी
बच्चू कडू से पूछा गया कि, अचलपुर के लिए पिछले 4 कार्यकाल में उन्होंने क्या किया? तब कडू ने कहा कि, विकास परक अनेक कार्य किए हैं. पिछले 5 वर्षों में उन्होंने रोजगार बढाने के लिए उद्योगों पर जोर दिया है. चांदुर बाजार में एमआईडीसी शुरु हो रही है. बहिरम में भी दूसरी एमआईडीसी का प्रस्ताव मंजूर हो गया है. 100 करोड की लागत से वहां औद्योगिक यूनिट स्थापना के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. कडू ने यह भी बताया कि, कुरलपूर्णा में सूतगिरणी शुरु करने पर जोर है. इससे स्थानीय कपास किसानों को लाभ होगा. वहीं क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा. निजामपुर में संतरा प्रक्रिया उद्योग शुरु किया जा रहा है. इसकी लागत भी 100 करोड से अधिक है.
* असल मुद्दों पर लड रहे चुनाव
बच्चू कडू ने दावा किया कि, तीसरी आघाडी की परिवर्तन जनशक्ति ने इस चुनाव को किसानों, युवाओं, महिलाओं के असल मुद्दों पर लाने का प्रयास किया है. इन्हीं मुद्दों पर चुनाव लडा जा रहा है. किसानों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाने के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर एवं साधन विकसित करने पर वे ही जोर दे रहे हैं. अन्य दलों पर उन्होंने असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप किया. कडू ने एक प्रश्न के उत्तर में दावा किया कि, हमने 800-900 लोगों को रोजगार दिलाया है. हमारे पास इसकी लिस्ट भी तैयार है.
* राजनीति में ओछे तत्व
बच्चू कडू ने आज सियासत में एक-दूसरे पर कीचड उछालने की होड का जिक्र किया. भाजपा प्रत्याशी प्रवीण तायडे के भ्रष्टाचार संबंधी आरोपो का खंडन कर कडू ने कहा कि आज राजनीति में असल मुद्दो से ध्यान भटकाने के लिए अनर्गल विषयों को उठाया जाता है. आरोप मढा जाता है. आरोपों के सबूत कोई नहीं देता. जनता में कई लोग वाहवाही के लिए भी किसी जनप्रिय नेता के प्रति कोई लांछन लगा देते हैं. ऐसे लोगों से बचना चाहिए. उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे के सांड वाले बयान पर कहा कि, यह उस पार्टी का चाल, चेहरा और चरित्र बता देता है.
* सीएम शिंदे नंबर वन
जब उनसे पूछा गया कि, ठाकरे और एकनाथ शिंदे दोनों ही मुख्यमंत्री के कार्यकाल में उन्होंने काम किया है. इनमें से बेहतर कौन? तो बच्चू कडू ने तपाक से कहा कि, एकनाथ शिंदे. उद्धव तो मिलते ही न थे. काम की बात दूर. कडू ने यह भी कहा कि, एकनाथ शिंदे ने उनका 20 वर्षों का संघर्ष फलीभूत कर दिया. वे दिव्यांगों के विकास के लिए संघर्ष कर रहे थे. शिंदे सरकार ने दिव्यांग विभाग स्थापित कर उनकी मांगो को बडी हद तक पूर्ण किया है. उन्हें दिव्यांग विभाग का अध्यक्ष भी बनाया.
* मैं नहीं मानता जात-पात
बच्चू कडू ने 6 वीं बार चुनाव मैदान में उतरते हुए कहा कि, वे छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों को मानते हैं. वे किसी भी प्रकार के जातिवाद में भरोसा नहीं रखते. वैसे भी वे शिवाजी महाराज और भगतसिंह का अनुयायी होना पसंद करते हैं. आज उनके निर्वाचन क्षेत्र के सभी जाति-धर्म के लोग उन्हें समान रुप से पसंद करते हैं. सभी उनके पास काम लेकर आते हैं. वे सभी के काम करते भी हैं. बच्चू कडू ने कहा कि, हिंदी भाषी, मराठी भाषी और अन्य सभी लोग उन्हें चाहते हैं. इस बार भी अपनी भारी-भरकम जीत का उन्होंने विश्वास व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि, प्रहार के सामान्य कार्यकर्ता जुटे हैं. अचलपुर की जनता का साथ मिलेगा.

Related Articles

Back to top button