ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग को मजबूत करने पर जोर
भिवापुर, बोर्डा, वणी ममदापुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र का भूमिपूजन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – जिले में जगह जगह स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र, अस्पतालों के श्रेणी वर्धन जैसे अनेक कार्य जोरशोर से किये जा रहे है. जिससे ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग को मजबूती मिल रही है. जरुरतमंद लोगों को यहां पर बेहतर उपचार की सुविधाएं मिलेगी, इस आशय का प्रतिपादन राज्य की महिला एवं बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकूर ने व्यक्त किया. आज भिवापुर, बोर्डा, वणी ममदापुर इन तीन जगहों पर स्वास्थ्य उपकेंद्र के अलावा आखतवाडा में काँक्रीट रास्ते का भूमिपुजन साथ ही मोझरी व तिवसा के शासकीय विश्राम गृह के विस्तारीकरण का शुभारंभ पालकमंत्री के हाथों किया गया. भिवापुर व बोर्डा उपकेंद्र के लिए प्रत्येकी 75 लाख, वणी ममदापुर उपकेंद्र व अन्य विकास कार्य के लिए 1 करोड, आखतवाडा मार्ग के लिए 10 लाख, तिवसा व मोझरी शासकीय विश्राम गृह के विस्तारीकरण के लिए प्रत्येकी 2 करोड रुपए कुल पौने सात करोड रुपए का प्रावधान किया गया है. इस अवसर पर जिप सभापति पुजा आमले, पंचायत समिति सभापति शिल्पा हांडे, पंचायत समिति सदस्य अब्दुल सत्तार, भिवापुर के सरपंच भारत जाधव, बोर्डा के सरपंच अतुल राउत, वणी ममदापुर के सरपंच मुकुंद पुनसे, वासुदेव महाराज, प्रल्हाद चव्हाण, तहसीलदार वैभव फरतारे, गटविकास अधिकारी चेतन जाधव आदि उपस्थित थे. इस समय पालकमंत्री यशोमती ठाकूर ने मार्डी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया. पालकमंत्री ने कहा कि अस्पताल में दवाईयों पर्याप्त स्टॉक रखा जाए. नागरिकों को समय पर दवाईयां उपलब्ध कराई जाए, स्वास्थ्य सेवा से जुडी कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए, इस समय पालकमंत्री ने मरीजों से संवाद साधकर उनकी समस्याओं को जाना.